JSSC teacher news विज्ञापन संख्या-02/2023 एवं 03/2023 स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर JSSC ने आवश्यक सूचना जारी की है।
आवश्यक सूचना संख्या 06 दिनांक 20.09.2023 एवं आवश्यक सूचना संख्या 07 दिनांक 28.11.2023 के माध्यम से प्रकाशित स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अन्तर्गत हिन्दी विषय के क्रमशः औपबंधिक उत्तर कुँजी एवं अंतिम उत्तर कुँजी पर प्राप्त हो रही आपत्तियों के आलोक में विशेषज्ञ समिति से प्राप्त मंतव्य के अनुसार आयोग द्वारा सम्यक विचारोपरान्त Master Question Paper के आधार पर संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी एवं विषय वस्तु निम्नवत् प्रकाशित की गई है।
JSSC स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (PGT) को लेकर महत्वपूर्ण सूचना जारी
नोटः (क) उपर्युक्त तालिका में अंकित प्रश्नों के अतिरिक्त हिन्दी विषय के अन्तर्गत अन्य सभी प्रश्नों की संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी वही होगी जो औपबंधिक उत्तर कुंजी एवं अंतिम उत्तर कुंजी के माध्यम से संसूचित है।
2 उक्त परिवर्तन को पूर्व में आवश्यक सूचना संख्या 10 दिनांक 20.12.2023 के माध्यम से प्रकाशित विषयवार Master Questions एवं आवश्यक सूचना संख्या-08 दिनांक 05.12.2023 के माध्यम से प्रकाशित अभ्यर्थियों की Response Sheet में समाहित कर दी गई है, जिसे डाउनलोड करने हेतु लिंक दिनांक 28.01.2024 तक सक्रिय रहेगा।
(ख) स्तम्भ- 6 में जिन प्रश्नों के विरूद्ध x अंकित है, ऐसे प्रश्न रद्द प्रश्न हैं, जिसमें हिन्दी विषय की परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों को पूर्ण अंक प्रदान किये जायेंगे।
3. प्राप्त आपत्तियों के आलोक में अभ्यर्थी के Response Sheet अन्तर्गतं Answer Key एवं Your Response में विकल्प (A/B/C/D) के साथ-साथ उत्तर की विषय वस्तु को अद्यतन किया गया है।