झारखंड में 10वीं और 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में 2532 पदों की भर्ती का ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा । अभ्यर्थी को jssc के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी चेक करनी होगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी। अगर बात करें अंतिम तिथि की तो 22 फरवरी 2024 की मध्य रात्रि तक है। परीक्षा भुगतान शुल्क का अंतिम तिथि 26 फरवरी एवं फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए अंतिम तिथि 22 फरवरी 2024 के मध्य रात्रि तक निर्धारित है।
वही आवेदन में कुछ गलती हो जाने पर संशोधन के लिए 1 मार्च से लेकर 3 मार्च तक लिंक उपलब्ध आयोग द्वारा कराया जाएगा। जो अभ्यर्थियों उम्र सीमा की चिंता कर रहे हैं तो आपको बता दें कि पैरामेडिकल रिक्रूटमेंट के लिए 18 से 35 वर्ष आयु निर्धारित की गई है।आरक्षित वर्गों को उम्र में भी छूट मिलेगी।
अगर परीक्षा शुल्क की बात करें तो जेएसी की तरह सभी परीक्षाओं में ₹100 लिए जाते हैं।
पैरामेडिकल में कुल कितने पद रिक्त हैं
आपको बता दें कि इस बार झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा पैरामेडिकल के लिए ₹2532 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। जिसमें नियमित फार्मासिस्ट के 560 पद प्रयोगशाला प्राविधिक में 636 पद एक्स-रे टेक्नीशियन में 116 पद परिचारक श्रेणी ए में 1173 वर्ग पद वहीं अगर बैकलॉग की बात करें तो फार्मासिस्ट के 25 और प्रयोगशाला प्राविधिक के 22 पद रिक्त हैं।
अगर परीक्षा का स्वरूप की बात की जाए तो परीक्षा ऑनलाइन या ऑफलाइन तरह से ली जाएगी। अभ्यर्थियों का प्राप्तांक नॉर्मलाइजेशन के द्वारा तय किया जाएगा। परीक्षा एक चरण में ही ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर होंगे। लिखित में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किए जाएंगे वहीं परीक्षा में ऋण आत्मक अंक का प्रधान नहीं होगा। अर्थात गलत उत्तर पर कोई अंक की कटौती नहीं की जाएगी।