गिरिडीह तिसरी प्रखंड के ग्राम मंझलाडीह के रहने वाले 60 वर्षीय किसान बासु यादव की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दिया गया |
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हर रोज की तरह आज भी वासु यादव अपने मवेशियों के को चराने के लिए जमडार जंगल गए हुए थे। वापस लौटने के क्रम में दिन के करीब 9:00 बजे अज्ञात हत्यारे ने सर पर धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे वासु यादव की मौके पर ही मौत हो गई l
हत्या की खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई l इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा जा रहा है l
वहीं मौके पर पहुंचे धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने का मांग किया।
उन्होंने कहा कि वे और उनकी पार्टी भाकपा माले मृतक परिवार के साथ है। जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती है वे चूप नहीं बैठेंगे। उन्होंने मांग किया कि मृतक के परिवार को मुआवजा और सरकारी सुविधा दी जाय । घटना के बाद भारी भीड़ जमा है और तरह तरह की चर्चा हो रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि अविलंब हत्यारे को गिरफ्तार किया जाएगा l