KVS Recruitment भर्ती साक्षात्कार के लिए जारी हुआ तिथि

0 minutes, 14 seconds Read

KVS Recruitment 2023 केन्द्रीय विद्यालय पतरातू रामगढ़ झारखंड , शिक्षक भर्ती 2023 ,अंशकालिक संविदा के आधार पर नियुक्ति हेतु साक्षात्कार (पतरातू क्लस्टर के विभिन्न विद्यालयों हेतु) शैक्षणिक वर्ष 2023-24 हेतु पतरातू कलस्टर के 6 विद्यालयों (पतरातू बरकाकाना, भुरकुंडा, हजारीबाग, चतरा, कोडरमा) में विभिन्न विषयों के TGT/PGT पद के लिए प्रत्यक्ष साक्षात्कार का आयोजन निम्नलिखित विद्यालयों में अंशकालिक संविदा के आधार पर रिक्तियों के आवश्यकता अनुसार   किया जायेगा।

केन्द्रीय विद्यालय पतरातू में साक्षात्कार तिथियों की घोषणा official website पर देखा जा सकता है।

Whatsapp Group
See also  झारखंड में 6 साल की बच्ची की रेप की बाद मर्डर , कोर्ट ने सुनाया फांसी की सजा

अन्य विद्यालयों के PRT एवं coaches / instructor, नृत्य एवं संगीत प्रशिक्षक पदों के लिए सम्बंधित विद्यालयों या उनके निकटतम विद्यालयों द्वारा साक्षात्कार तिथियों की घोषणा जाएगी।

PGT /TGT पैनल में चयनित अभ्यार्थियों को क्लस्टर के उपरोक्त छः विद्यालयों में कहीं भी तैनात किया जा सकता है लेकिन PRT / coaches पैनल केवल के०वि० पतरातू के द्वारा उपयोग किया जायेगा ।

TGT पोस्ट के लिए CTET पेपर | एवं PRT के लिए CTET पेपर-1 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

योग्यता धारण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार अपनी मूल प्रमाण पत्र (केवल सत्यापन के लिए) एवं प्रमाण पत्रों की एक स्व अभिप्रमाणित छायाप्रति एवं वर्तमान पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ सम्बंधित विषय में साक्षात्कार के लिए उपरोक्त स्थानों पर उपस्थित हो सकते है।

See also  झारखंड के कॉलेजों में JPSC के द्वारा भरे जाएंगे पद–

पात्रता एवं मानदंडों के लिए  तिथियों के लिए कृपया kvs पतरातू की वेबसाइट https://patratukvs.ac.in/ पर जायें।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *