धनबाद/शिक्षा: बीबीएमकेयू के पीजी गणित विभाग के विद्यार्थियों ने अपने पीजी परीक्षा समापन होने के बाद एक-दूसरे से गले मिले, गीत गाए, अपनी पुरानी यादें ताजा किए। दरअसल अपने एक्सटर्नल वाइवा की परीक्षा अच्छे से देने के बाद इन विद्यार्थियों ने खुशी और जश्न का माहौल बना दिया। एक दूसरे के कमीज पर अपनी पुरानी और नटखटी यादें लिख कर फिर मिलने का वादा किया।
शिक्षक दिवस का अवसर मिलने के कारण इन विद्यार्थियों ने शिक्षकों के साथ भी अपने कुछ पलों को यादगार रखने हेतू सैल्फी लेकर उनका धन्यवाद किया और आशीर्वाद लिया।
खुशी के इस मौके पर मौजूद प्रेम चंद सर ने कहा कि अंतिम सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा देने के बाद विद्यार्थियों ने खुब मस्ती की और इस प्रकार विदा हुए।मानों इनके अंदर से एक ध्वनि उत्सर्जित हो रही हो कि चलो एक बार फिर से अजनबी बन जाएं… लेकिन ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल है एम. एस. सी. की यादें भुलाये नही भुलती।
गणित विभाग के सत्र 2022-24 के छात्र अपने सभी परिक्षाएं सफलतापूर्वक देकर बहुत खुश नजर आ रहे हैं। कुछ बच्चों को पढाई पुरी करने की खुशी है तो कुछ बच्चे बीबीएमकेयू के इस आकर्षक कैंपस और कैंपस से जुडी यादों को मिस कर रहे हैं इनलोगों ने सभी शिक्षकों से आशिर्वाद लिया एवं भावुक होकर मित्रों से गले मिले। कुछ बच्चों ने रिल्स भी बनाए। मौके पर ललन कु. भी मौजूद रहे।
बात करते हुए किसने क्या कहा आइए जानते हैं:
नर्गिस फिरदोस (छात्रा):
दो वर्ष का सफर बहुत अच्छा रहा ये इस प्रकार बीता की कुछ पता ही नहीं चला। अंतिम सेमेस्टर के रिसर्च डिजर्टेशन बनाने में विभाग के स्कालर प्रेम चंद साव से बहुत मदद मिला। शिक्षक दिवस के अवसर पर उनका धन्यवाद।
अनिल कुमार महतो(छात्र):
दोस्तों के साथ मिलकर पढाई करने से बहुत मजा आया। ये दिन बहुत याद आएंगे। अपने रिसर्च प्रोजेक्ट में प्रेम सर से बहुत कुछ सीखा इसलिए उनका आभार।
महर नाज(छात्रा):
यूनिवर्सिटी के दोस्तों को भूल पाना बहुत मुश्किल है। प्रेम सर जैसे अच्छे शिक्षक से मार्गदर्शन मिलने से बहुत कुछ सिखने को मिला। शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों का धन्यवाद।
शिवम पांडेय(छात्र):
शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को प्रणाम। पीजी का सफर बहुत अच्छा रहा, जीवन में एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवीटी में हिस्सा लेना बहुत जरुरी है ये बात सिखाने के लिए इसबार का टीचर्स डे डैडिकैटेड टू स्कालर प्रेम चंद सर।
सनाउर आलम(छात्र):
परीक्षा समाप्त होने की काफी खुशी हो रही है। प्रेम सर और ललन सर ने पढाई में बहुत मदद की। शिक्षक दिवस पर सभी शिक्षकों को धन्यवाद।
सहबाज अंसारी(छात्र):
क्लास की मस्तियां बहुत याद आएंगी। इसबार प्रेम सर से पढने का मौका मिला जिनसे जीवन के रियल वल्ड की हर कठिनाईयों को गणित से कैसे हल करें ये सब सीखा। सर के लेक्चर सही में बहुत मिस करूंगा।
संगीता कुमारी(छात्रा):
पीजी के लेक्चर्स बहुत याद आएंगे। सभी शिक्षकों का धन्यवाद।
माला कुमारी(छात्रा):
अच्छे शिक्षक से ही अच्छे भविष्य का निर्माण होता है। शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को प्रणाम।
सरस्वती कुमारी (छात्रा):
गणित की पढाई मे डर जरूर लगता है लेकिन अच्छा शिक्षक मिलने से पढाई में मजा भी आ जाता है। टीचर्स डे पर सभी टीचर्स का धन्यवाद।
सना तहरीमा(छात्रा):
गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। अच्छे गुरू के मिलने से हमें जीवन में आगे बढने मे मदद मिलती है। रिसर्च वर्क सिखाने के लिए प्रेम चंद सर का धन्यवाद।
नाजमीन प्रवीण(छात्रा):
पीजी के सभी सहेलियां बहुत याद आएंगी।
नेहा हन्फी(छात्रा):
अच्छे टीचर्स आपको डीसीप्लीन सिखाते हैं और इसी से हम जीवन में आगे बढते हैं। टीचर्स डे पर सभी टीचर्स का धन्यवाद।