रामगढ़ उपचुनाव में सुबह से मतदान केंद्रों पर वोटिंग स्टार्ट होने के बाद युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक वोटिंग होनी है।
मतदान केंद्र 198 में रामगढ़ उपचुनाव का प्रियंका कुमारी ने पहला वोट डाला, मतदान केंद्र 239 में शंकर पोद्दार ने पहला वोट बूथ संख्या 241 शाहिद ने पहला वोट किया। जिसके बाद बेहद खुश दिखे उत्साह के साथ अन्य सभी मतदान केंद्रों पर वोटरों की लंबी-लंबी कतारें हैं ।
18 वर्ष पूरा होने के बाद युवक जो पहली बार मतदान कर रहे हैं पूरा त्यौहार जैसा उमंग और जोश के साथ मतदान करने के लिए निकले हैं अभी कल रहे हैं। चितरपुर क्षेत्र सूचना प्राप्त हो रही है मतदान केंद्रों पर महिलाओं के लिए पिक बूथ बनाया गया है।
रामगढ़ उपचुनाव में कुल 18 प्रत्याशी कान में जिसमें से चार पार्टी से संबंध रखते हैं और शेष निर्दलीय प्रत्याशी हैं। इस चुनाव में शिक्षित बेरोजगार युवक भी चुनावी मैदान में हैं।
मतदान केंद्रों पर वोट देने के बाद यादगार बनाने के लिए फोटो खिंचवाने हेतु फोटो फ्रेम की भी व्यवस्था की गई है।