गिरिडीह गांवा प्रखंड के सांख पंचायत अंतर्गत ग्राम राजपुरा में किसानों व मजदूरों के साथ बैठक की गई. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता हेमलाल यादव व संचालन पप्पू कुमार नें किया. बैठक में मुख्य रूप से रोजगार व 20 सितम्बर को होने वाली ऐतिहासिक आंदोलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई.
*बिना कोई वैकल्पिक वयवस्था किये ढ़िबरा, गिट्टी और बालू पर रोक नहीं चलेगा – भाकपा माले*
पंचायत समिति सदस्य अकलेश यादव नें कहा कि जनता के जन सवालों पर हमारी पार्टी की मांग है ढ़िबरा चुनने व बेचने का अधिकार दो या रोजगार दो नहीं तो जेल दो, बालू और गिट्टी का गाड़ी पकड़ना बंद करो, किसानों के ऊपर थोपे गए फर्जी बिजली बिल रद्द करो समेत दर्जनों मांगों को लेकर तिसरी के गांधी मैदान में आयोजित आगामी 20 सितंबर को होने वाली ऐतिहासिक रैली को सफल बनाने को लेकर लोगों से बढ़ चढ़कर चलने की अपील की गई l
बिना कोई वैकल्पिक वयवस्था किए ढ़िबरा, गिट्टी और बालू पर रोक लगा देना यह ग़रीबो के साथ अन्याय है,किसान, मजदूरों के हक़ अधिकार के लिए भाकपा माले राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से आर-पार की लड़ाई लड़ेनें को तैयार है।
बैठक में मुख्य रूप से मनीष कुमार, राकेश कुमार,बिरजू राय,संजय यादव,पिंटू राय,बबलू राय,बुधन राय,मीणा देवी समेत दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे.