Niyojan neeti News नियोजन नीति! नियोजन नीति! नियोजन नीति झारखंड में गहमागहमी से चर्चा विषय बना हुआ है। रामगढ़ उपचुनाव चुनाव की वोटिंग भी होनी है। विद्यार्थी मैदान में प्रत्याशी बनकर भी उतर चुके हैं।
इसी बीच झारखंड सरकार का बहुत बड़ा फैसला आने वाला है। प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड सरकार रामगढ़ उपचुनाव को देखते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अभ्यर्थियों को बहुत बड़ी सौगात देने वाले हैं ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नियोजन नीति को लेकर सर्वे भी कराया विद्यार्थियों और एक्सपर्ट से बात करने के बाद उनकी अध्यक्षता में नियोजन नीति को लेकर फाइनल प्रारूप तैयार कर लिया गया है।सिर्फ हरी झंडी मिलना ही बाकी है। ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि 27 फरवरी को या उससे पहले भी नियोजन नीति लागू कर दिया जाएगा।
नियोजन नीति का आधार 1932 का खतयान ना होकर 2016 के पहले का नियोजन नीति पर ही जेएसएससी के द्वारा ली जाने वाली सारी नियुक्तियां की किया जाएगा।
जिससे झारखंड में बेरोजगारी की समस्या कम हो और विद्यार्थी अपने सपने को साकार कर , सरकार में सेवा दे सके।