हजारीबाग चलकुशा प्रखण्ड मुख्यालय के समक्ष लागातर आठवां दिन तेरह सूत्री मांगों को लेकर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र संघर्षों के जनक, आन्दोलनकारी नेता, पूर्व विधायक श्री जानकी प्रसाद यादव के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी है।
आज ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियार तीर-धनुष, बरछा, टांगी के साथ गोलबंद हुये। ज्ञात हो कि बीते कल मंगलवार को जिला से संबंधित विभाग के टीम धरना स्थल पर पहुचीं, आंदोलनकारियों औऱ टीम के साथ वार्ता हुई।
लेकिन वार्ता विफल होने की सूचना पाकर ग्रामीण आज भारी संख्या में धरना स्थल पर पारंपरिक हथियार के साथ पहुँचे।
क्या क्या मांग है
मंगलवार को बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग, बिल्ड़िंग कंस्ट्रक्शन और पीएचडी विभाग के आधिकारीयों और पदाधिकारी धरना स्थल पर पहुँचे जहां पूर्व विधायक श्री यादव एवं आंदोलनकारियों ने कहा
कि चलकुशा पॉवर सब-स्टेशन औऱ परसाबाद पॉवर सब-स्टेशन चालू करने, चलकुशा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को शुरू करने, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चलकुशा में पठन-पाठन शुरू करने, पीडब्ल्यूडी पथ पलमा मोड़ से केशवारी तक निर्मित पथ का निर्माण कार्य शीघ्र पुरा करने औऱ घटिया निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच कराने, हाथियों द्वारा छतिग्रस्त घरों के मालिकों को अम्बेडकर आवास या प्रधानमंत्री आवास तत्काल देने और जिन किसान भाइयों के फसलों को हाथियों ने रौंद डाला है, उसे मुआवजा कैम्प लागाकर दिया जाय।
सुखाड़ पैकेज तत्काल किसानों को दिया जाय और राहत कार्य युद्वस्तर पर चलाया जाए।
गांव में तालाब, चेकडैम औऱ कुआं का निर्माण की जाय, बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकना, कोरोना काल का बिजली बिल माफ करना सहित तीन सौ यूनिट बिजली मुप्त देने की मांग की, वार्ता संतोषजनक नहीं होने पर वार्ता विफल हो गयी।
धरना पर बैठे पूर्व विधायक श्री यादव ने कहा कि जब तक तेरह सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
चलकुशा प्रखंड क्षेत्र सहित बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से आये ग्रामीणों ने वार्ता विफल होने पर उग्र रूप से आंदोलन करने की बात पर पूर्व विधायक श्री यादव ने ग्रामीणों को कहा कि हम सब को गाँधी वादी तरीके से आंदोलन करके अपने अधिकारों को पाना है।
यदि हम सबों की मांगों पर तीन दिन के अंदर ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो ग्रामीण गोलबंद होकर उग्र आंदोलन करेंगे।
पूर्व विधायक श्री यादव ने अंत में कहा कि मुझे जिला के कोई भी उच्च अधिकारी बात दें कि आपका माँग जायज नहीं है।
कस्तूरबा विद्यालय, पॉवर सब-स्टेशन, ग्रामीण जलापूर्ति योजना सब के सब दो साल पहले से शुरू हो जाना था, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण से अब तक नहीं शुरू होने के कारण ग्रामीण गोलबंद होकर उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी इन सभी विभागों के अधिकारियों औऱ पदाधिकारियों की होगी।
मौके पर मौजूद लोग
मौके पर मुखिया संघ अध्यक्ष आलोक सिंह, प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि दीपक चौधरी, वरिष्ठ नेता बाबुलाल बिहारी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि सह वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि केदार यादव, चौबे मुखिया कुमार अंशू, डंडाडीह मुखिया प्रतिनिधि महेश साव, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष दशरथ यादव, पंसस बाबुलाल यादव, पंसस उमेश साव, पंसस उमेश ठाकुर, युवा नेता कुमार रवि, सलैयडीह मुखिया सुखदेव यादव, अलगड़िहा मुखिया प्रतिनिधि रामजीत रजक, मसकेडीह मुखिया प्रतिनिधि विक्रम सिंह, किशोरी पाण्डेय, बिनोद सिंह, सिकंदर अली, पूर्व पंसंस अरुण कुमार यादव, संजय कुमार पाण्डेय, रहमान अंसारी, बिंदेश्वर यादव, कार्तिक रविदास, रंजीत रजक, धनेश्वर राणा, भुनेश्वर स्वर्णकार, लाटो यादव, कलीम अंसारी तथा सैकड़ों की संख्या में प्रखण्ड वासी सहित बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र विभिन्न प्रखण्डों के प्रमुख नेता, कार्यकर्ता उपस्थित थे।