Jharkhand police bharti झारखंड पुलिस अभ्यर्थी का विरोध रांची राजभवन के समीप झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के बैनर तले आज झारखंड के अलग-अलग कोने से आए हुए तमाम झारखंड के अभ्यर्थियों ने विरोध जताया साथ ही जो मांग उसे बताया जो इस प्रकार है।
1 झारखंड के 24 जिलों के आरक्षण रोस्टर में स्ट एससी ओबीसी ईडब्ल्यूएस और जनरल पुरुषों की सीटों की संख्या में वृद्धि की जाए
2 पुरुषों सीटों की संख्या बहुत ही काम होना जिसे बढ़ाकर 13000 किया जाए
3 सिलेबस को पूर्व विज्ञापन उत्पाद सिपाही के तौर पर ही रखा जाए अथवा मेरिट भी उत्पाद सिपाही के तर्ज पर बने
4 अधिकतम उम्र सीमा की गणना 1/8 /2017 किया जाए
5 महिलाओं का दौड़ 30 मिनट की जगह 40 मिनट किया जाए
6 उत्पाद सिपाही का दौड़ जल्द से जल्द किया जाए
उपरोक्त मांग के संबंध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यनारायण शुक्ला ने बताया कि हमारी मांगों को जब तक सुना नहीं जाएगा अथवा इस पर ठोस नियम और नियमावली नहीं बना तब तक हम लोग ऐसे ही धरना पर बैठेंगे।
इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो स्टूडेंट अलग-अलग जिला से आए हुए हैं इनका आप नहीं सुनेंगे तो कौन सुनेगा सरकार से लगाई गुहार।
शुक्ला ने कहा कि झारखंड सरकार की यही रवैया की वजह से तमाम छात्र राज्य सड़क पर हैं जिन्हें लाइब्रेरी में होना चाहिए जिन्हें तैयारी करनी चाहिए।
झारखंड पुलिस के तमाम अभ्यर्थियों ने झारखंड के महामहिम राज्यपाल महोदय को एक ज्ञापांक भी सोपे जिसमें यह सारी नियमों और नियमावली संशोधन करने की बात कही गई।