कोडरमा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर कोडरमा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय कोडरमा स्थित जिला न्याय सदन सभागार में विधिक जागरूकता शिविर सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों एवं अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा के प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सैयद सलीम फातमी ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को अपने अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने का संकल्प आज के दिन लेना चाहिए ।
यही इस दिवस की सबसे बड़ी सार्थकता होगी l उन्होंने कहा कि किसी दिवस को बार-बार मनाने की प्रासंगिकता यह है कि हम उससे कुछ सीख लें । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 09 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है।
झारखण्ड विधि महाविदयालय की प्रोफ़ेसर सुमन कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सविंधान में उल्लेखित अधिकारों एवं कर्तव्यों का पालन करना हर व्यक्ति की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। कोडरमा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदीश सलूजा ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब एवं कमजोर वर्गो की सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार का गठन किया गया है ।
एल ए डी सी एस की अधिवक्ता किरण कुमारी ने पूरे भारतीय सविंधान के मूल प्रावधानों को विस्तार पूर्वक बताते हुए नालसा, झालसा एवं डालसा के गठन व इसके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की चर्चा की । कार्यक्रम के दौरान झारखण्ड विधि महाविदयालय झुमरीतिलैया की प्रोफ़ेसर सुमन कुमारी, वहीं पैनल अधिवक्ता ऋतम कुमारी को उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा पराधिकार,कोडरमा द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही इस अवसर पर फ्रंट ऑफिस के पारा लीगल वोलेनटियर पाण्डेय शेखर प्रसाद, आर एम् एम् उच्च विद्यालय, चंदवारा के लीगल लिटरेसी क्लब के शिक्षक जय प्रकाश पासवान को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह ने किया l मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की प्रभारी सचिव कंचन टोप्पो , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी जूही कुमारी, मध्यस्थ सुरेश कुमार, लखन प्रसाद सिंह, भुनेश्वर राणा, पी0 एल0 वी0 मोनिका कुमारी, नेहा सिन्हा, कंचन कपूर, मनोज कुमार, रविद्र कुमार यादव, अर्जुन रविदास, दिनेश रजक, मनोज कुमार, सुब्रत मुखर्जी, शिव कुमार मोदी सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे ।
रिपोर्ट गौतम कर्ण