विगत माह के अंतिम तिथि को पंचायत सेवक आनंददेव यादव 26 वर्ष 3 माह से अधिक समय में झारखंड सरकार में सेवा देने के बाद रिटायर हो गए । आनन्ददेव यादव कोडरमा जिला जयनगर प्रखंड को छोड़कर सभी प्रखंड में योगदान दिया।
आपको बताते चलें कि कोडरमा प्रखंड से 17 दिसंबर 1997 को पदभार संभले । और सेवा के अंतिम समय में कोडरमा प्रखंड में सेवा देते हुए 31/3 /2024 को रिटायर हो गए। रिटायरमेंट समारोह में प्रखंड के सभी वरीय पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे और अधिकारियों ने पंचायत सेवक पद से रिटायर हुए आनंददेव यादव को आगे के जीवन के लिए शुभकामनाएं दिए।
कहां कहां और कितने समय तक नौकरी किया
पंचायत सेवक पद पर आनंददेव यादव का कोडरमा प्रखंड में ज्वाइनिंग कोडरमा में 4 वर्षों से अधिक समय तक सेवा देने के बाद मरकच्चो में स्थानांतरित हुए। मरकच्चो में सेवा देने के बाद चंदवारा , चंदवारा के बाद सतगावां प्रखंड , बाद फिर से मरकच्चो और मरकच्चो के बाद फिर से डोमचांच प्रखंड में सेवा दिए।
डोमचांच से चंदवारा में ट्रांसफर होने के बाद अंतिम समय में कोडरमा प्रखंड में सेवा दिए। आनंददेव यादव ग्राम सेवक के रूप में चंदवारा कोडरमा मरकच्चो में दो टर्म वही सतगांव और डोमचांच में एक बार सेवा दिए।
रिटायरमेंट के बाद पंचायत सेवक आनंद यादव बताते हैं कि अब अपने परिवार को समय सही से दे पाएंगे । पंचायत सेवक के रूप में जो कुछ भी उन्होंने सेवा दिया पूरी ईमानदारी के साथ दिया। पंचायत सेवक के रूप में योगदान देना गर्भ की बात है सर्दी हो या गर्मी पंचायत सेवक पद के कर्तव्य को सही से निभाया।