पारा शिक्षक हो जाएं तैयार ,आ गई आपकी आकलन परीक्षा की तिथि

0 minutes, 3 seconds Read

Para shikshak latest update पारा शिक्षकों की मांग लंबे समय से चल रही है एक काम एक  वेतन। झारखंड सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए पारा शिक्षकों की मांग को मान लिया है और पारा शिक्षकों को एक काम एक वेतन प्राप्त करने के लिए आकलन परीक्षा लेने वाली हैं।

आकलन परीक्षा देने से पहले पारा शिक्षकों को कुछ जरूरी दस्तावेज को सत्यापित कराना है। दस्तावेज सत्यापित कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 थी। लेकिन इसे बढ़ाकर 10 फरवरी 2023 तक रखी गई है। झारखंड के पारा शिक्षकों दस्तावेज प्रमाणित हो जाने के बाद सरकार आकलन परीक्षा लेगी।

Whatsapp Group
See also  TET पास पारा शिक्षकों के लिए बड़ी खुशखबरी : 10 % मानदेय में वृद्धि का पत्र जारी

इसी के संबंध में झारखंड के शिक्षा परियोजना परिषद कि राज्य परियोजना निदेशक  किरण कुमारी पासी ने झारखंड अधिविध परिषद के सचिव के साथ पत्राचार किया ।

उन्होंने सहायक अध्यापक हेतु संचालित होने वाली आकलन परीक्षा के संबंध में आवेदन प्राप्त करने के संबंध में जानकारी दिया।

उपरोक्त संदर्भित पत्र के आलोक में अंकित करना है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड की अधिसूचना संख्या पारा 27/52/ 2022 /2504 दिनांक 28 /09/2022 के द्वारा झारखंड सहायक अध्यापकों के शिक्षण एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन हेतु समय सीमा को माह दिसंबर 2022 तक विस्तारित कर दिया गया था।

See also  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने योजना उद्घाटनों की झड़ी लगा दी ,पता नहीं योजनाएं सफल होंगी या नहीं

उपयुक्त निर्देश के आलोक में 31 दिसंबर 2022 तक सहायक अध्यापकों द्वारा अपना शैक्षणिक व शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा किया गया लगभग 14 % अध्यापकों के शिक्षक एवं शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की सत्यापन विभिन्न बोर्ड विश्वविद्यालय में सत्यापन हेतु लंबित है।

आकलन परीक्षा हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि का अवधि का विस्तार 10-2-2020 तक करने का आदेश प्राप्त है।

तदनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाए ताकि अधिक से अधिक हरता धारी सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा में आवेदन देकर सम्मिलित हो सके।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *