Railway recruitment2023. Indian railway management service examination (IRMSE) मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जामिनेशन का परीक्षा यूपीएससी के द्वारा लिया जाएगा।
रेलवे मंत्रालय ने यूपीएससी से सहमति के बाद इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एग्जाम की घोषणा की जाएगी।
Exam में प्री स्क्रीनिंग एग्जाम के बाद मेंस जो लिखित में लिखा जाएगा। उसके बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। परीक्षा सिविल सर्विस के तर्ज पर लिया जाएगा।
IRMSE परीक्षा 2023 में ली जाएगी। यूपीएससी के द्वारा परीक्षा लिए जाने से परीक्षा जल्दी और बिना धांधली का पूरा किया जाएगा।
जो सरकार के द्वारा लिया गया एक बहुत अच्छा फैसला है। अभ्यर्थी जो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनका सोच है।
IRMSE परीक्षा का विस्तृत विवरण
आई आर एम एस सी परीक्षा में कुल 4 प्रश्न पत्र होंगे जिसमें कन्वेंशनल ऐसे टाइप होगा
Qualifying papers
1.PaperA इस पेपर के अंतर्गत भारतीय भाषा से संबंधित एक लैंग्वेज के साथ इंग्लिश की परीक्षा ली जाएगी 300 मार्क्स के होंगे
2.Paper B English
300 marks
3.Paper to be conducted for merits
Optional Subject -paper 1. ( 250 marks )
Optional Subject -paper 2 (250marks)
4. Personality Test (100marks)
विस्तृत जानकारी के लिए मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे किस साइट पर जाकर के अब डिटेल चेक कर सकते हैं.