रामगढ़ उपचुनाव को लेकर जैसे जैसे नामांकन की तारीख खत्म हो रही है नया करवट ले जा रहे हैं । जैसी बातें तो हो रही थी कि हजारों बेरोजगारी नामांकन करेंगे इसी को मध्य नजर रखते हुए छात्र नेता युगन कुमार( योगेश चंद्र भारती) ने नामांकन दाखिल करा लिया है।
समर्थन में हजारों की संख्या में बेरोजगार युवा ने शक्ति प्रदर्शन किया। योगेश चंद्र भारती के बारे छात्रों व अन्य छात्र नेताओं ने कहा कि योगेश बेरोजगार युवाओं का मसीहा है । उनको इस चुनाव में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों कभी जोरदार समर्थन है। छात्र नेताओं का रामगढ़ उपचुनाव में दबदबा जारी है।
नामांकन के बाद योगेश चंद्र भारती ने जीत का दावा किया । उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष जिस तरह से झारखंड को पिछले 22 वर्षों से लूटा है, युवाओं का सपना को छला है युवाओं के माता पिता के सपनों को तोड़ा है उन्ही लोगो के सपनो को साकार करने के लिए मैं नामांकन कर आया हूं। और मुझे सारे वर्ग के लोगों का समर्थन प्राप्त है।