रांची- कोडरमा–न्यू गिरिडीह विस्टाडोम कोच इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन में होगी देरी–

0 minutes, 15 seconds Read

Indian Railways News रांची-न्यू गिरिडीह वाया कोडरमा हजारीबाग टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच के रहने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह झारखंड राज्य के लिए पहला विस्टाडोम कोच ट्रेन होगा। विस्टाडोम कोच में कांच की खिड़कियां होती हैं और इनकी छत भी पारदर्शी होती है।

इसमें एलईडी लाइट, घूमने वाली सीट और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं भी  मौजूद रहेंगी।

Whatsapp Group

कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन जंगल, पहाड़ों और गुफाओं के बीच में से निकलने के कारण खूबसूरती देखते ही बनेगी।

विस्टाडोम कोच कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन के बीच की प्राकृतिक सुंदरता  पर्यटन को बढ़ाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होने की संभावना है। छोटानागपुर प्रमंडल के रेलयात्री इन बेहतरीन नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे ऐसी उम्मीद की जा रही है।

See also  उपायुक्त ने लगाया पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को फटकार

Wisdom Coch से लैश  रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस झारखंड की पहली ट्रेन का परिचालन अप्रैल महीना में ही शुरू होने को था। रेल मंत्री अजनबी वैष्णव ने इसकी जानकारी दे दी थी साथ ही उन्होंने कहा था सब प्रक्रिया पूरा करने के बाद इनॉग्रेशन के लिए कुछ देरी भी हो सकती है। संभावना है कि झारखंड की पहली विजडम दमोह से लास्ट ट्रेन का परिचालन का हरी झंडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिया जाने वाला है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रांची बरकाकाना हजारीबाग टाउन कोडरमा न्यू गिरिडीह रूट का इंटरसिटी विज्डम कोच से लैस ट्रेन का परिचालन नरेंद्र मोदी की व्यस्तता के कारण ही अप्रैल महीना में परिचालन नहीं  हो पाएगा ।

See also  झारखंड के कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की सरकारीकरण को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई

GS 2nd sitting = 6 coach
Chair Car (non AC- )=3
Chair Car ( AC )= 2
SLR= 2
Vistadom Coach =1

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *