नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान 13 मार्च के आस पास कभी भी हो सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत के चुनाव आयोग ने चुनावी खर्च की सीमा प्रत्याशियों के लिए तय कर दी है। लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के दौरान प्रत्याशियों को माला 1 हजार रुपए का होगा। वहीं छोटी माला 15 रुपए का होगा। इसी तरह प्रचार-प्रचार के डीजे का एक दिन का खर्च 10000 हजार चुनावी खर्च में ही शामिल होगा।
जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारी द्वारा राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी कर यह सीमा तय की है। इसी के साथ 197 आइटम्स की रेट लिस्ट भी जारी कर दी है। एक प्लेट चाय के लिए 10 रुपए देने पड़ेंगे, तो वहीं 200 एमएल वाला कोल्डड्रिंक 20 रुपए का पड़ेगा।
चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के लिए सुबह-शाम करवाए जाने वाले लंच-डिनर, सभा-रैलियों में पहनाए जाने वाले साफे, नाश्ते में दिए जाने वाले लड्डू, नमकीन समेत अन्य चीजों की मानक दर निर्धारित की गयी है। खाने का सादी थाली 90 रुपए का होगा।