Realme Note 50 आखिरकार हुआ लॉन्च, कीमत Redmi, Infinix के लिए कहर, मात्र 5400रुपए

0 minutes, 50 seconds Read

Realme Note 50  Realme ने 2024 का पहला और  अपना पहला Note स्मार्टफोन को बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme का यह smartphone बजट  रेंज का  है।

Realme Note 50 के बारे में पिछले कई दिनों से छोटी छोटी जानकारियां सामने मिल रही थी। इस स्मार्टफोन को अल्ट्रा बजट प्राइस के साथ बाजार में उतारा गया है। फोन की कीमत मात्र 5,000 रुपये की रेंज में है।

Whatsapp Group

Realme ने अपने पहले Note Smartphone से Redmi, Infinix जैसे ब्रांड्स को बड़ी ही  चुनौती दी है। Realme के  स्मार्टफोन के बैक में iPhone जैसा कैमरा मॉड्यूल  है। इस smartphone   5,000mAh की बैटरी, HD+ Display जैसे फीचर्स दिया गया h है।

Realme Note 50 में मिलेंगे ये फीचर्स

Realme का पहला Note स्मार्टफोन 6.74 इंच के IPS LCD डिस्प्ले के साथ  है। फोन के डिस्प्ले में HD+ यानी 1600 x 720 पिक्सल रेजलूशन का सपोर्ट दिया गया  है। इस बजट स्मार्टफोन का डिस्प्ले 90Hz हाई रिफ्रेश रेट को  भी सपोर्ट करता है।  फोन के डिस्प्ले में 180Hz टच सैम्पलिंग रेट का सपोर्ट मिलेगा। Realme ने  पहले Note Smartphone में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

See also  Uninor return with 4G भारत में 4G सिम में फ्री इंटरनेट लाइफटाइम वैलिडिटी और jio से सस्ते कीमत पर ज्यादा इंटरनेट

https://twitter.com/realme_ph/status/1747469387400196500?t=rKHL3kJjEZO-hyZv9TQiiA&s=19

 

Realme Note 50 में Unisoc T612 प्रोसेसर  है। इसके साथ 4GB RAM और 64GB Internal storage   है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड से एक्सपेंड किया जा सकता है। Realme Note 50 फोन में 5000mAh की बैटरी के साथ 10W USB Type C चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। Smartphone Android 13 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में Dual कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 13MP का मेन और एक AI कैमरा मिलेगा। फोन के बैक में LED फ्लैश लाइट दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी के इस बजट स्मार्टफोन में 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन dual SIM कार्ड, Wi-Fi, USB Type C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

See also  चार पहिया वाहन खरीदने वालों के लिए महिंद्रा ने दिया नए साल में सुनहरा तोहफा ,अब सिर्फ 10 लाख में महिंद्रा थार।

Realme Note 50 ka कितनी है कीमत?

Realme का  अपना पहला Note स्मार्टफोन फिलहाल  फिलिपींस में लॉन्च किया है। जहां फोन की कीमत PHP 3,599 यानी लगभग 5,400 रुपये है। इस फोन में दो कलर ऑप्शन- मिडनाइट ब्लैक और स्काई ब्लू में पेश किया गया है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *