Cold weather update देश के कई राज्यों में बढ़ती शीतलहर , ठंड के प्रकोप को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय को 21 जनवरी तक बंद कर दिया गया है।
किसी राज्य में यह जनवरी माह शुरूयात में निर्णय लिया गया, तो कहीं दिसंबर के अंतिम सप्ताह में स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया। ठंड के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सभी सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों को 21 जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया है।
इस दौरान सभी विद्यालय बंद रहेंगे । उन्होंने अपने आदेश में कहा सर्दी की विभीषिका के मद्देनजर राज्य के सभी विद्यालयों को बंद किया जाता है।
23 जनवरी से विद्यालय का पठन-पाठन कार्य फिर से चालू किया जाएगा।
वही उत्तर प्रदेश में ठंड की कहर को देखते हुए 18 जनवरी तक विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया है।
मध्य प्रदेश में 21 जनवरी तक विद्यालय बंद रहेंगे वहीं दूसरी ओर झारखंड में ठंड बढ़ जाने बावजूद 16जनवरी से विद्यालय को खोल दिया गया है। झारखंड सरकार ने भी दो बार स्थिति को देखते हुए प्राथमिक विद्यालय को बंद रखने का निर्णय लिया था।
बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 10वीं और 12वीं के अभ्यर्थियों के लिए सभी राज्यों में पूर्व की भांति कक्षाएं जारी रहे। अनुमान है कि सभी राज्यों में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी व नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म जयंती 23 जनवरी सोमवार से सारे स्कूल खोल दिए जाएंगे।