SDM Jyoti maurya अब और कोई बात बहुओं को नहीं पढ़ाऊंगा, आलोक मौर्य के पिता का छलका दर्द

0 minutes, 4 seconds Read

SDM Jyoti Maurya Alok Maurya  latest news सोशल मीडिया पर सनसनी एसडीएम ज्योति मोरिया आलोक मोरिया मनीष दुबे का मामला प्रकाश में जिस तरह से आया है उस पर तरह तरह की खबरें चल रही हैं। इसी बीच एसडीएम ज्योति मोरिया के ससुर का भी रिएक्शन आया है।

उन्होंने कहा है कि अब और बहुओं को नहीं पढ़ाऊंगा पढ़ाकर गलती किया। आलोक मौर्य के पिता का कहना है कि जब ज्योति बहू बनकर आई और पीसीएस एग्जाम क्वालीफाई किया तो उसका सीना गर्व से चौड़ा हो गया था। सोचा था कि सभी बहनों को इसी तरह से पढ़ा लिखा का जिम्मेवार बनाऊंगा।लेकिन जिस तरह से बहु ज्योति मौर्य ने किया है उसे मुझे बहुत ही धक्का पहुंचा है।

Whatsapp Group
See also  पायलट की समझदारी ने बचाई हजारों की जान, नेपाल में फिर से एरोप्लेन क्रैश

आपको बता दें कि बरेली जिले में तैनात पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य इन दिनों को हर कोई जानता है। सफाई कर्मी आलोक मौर्य से विवाद को लेकर के बहुत ही ज्यादा चर्चा में है। ज्योति और आलोक के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

इन दोनों के सुर्खियों में रहने के साथ आजमगढ़ जिले के मेहनगर तहसील का बदलाव गांव भी सुर्खियों में आ गया है क्योंकि ज्योति के पति आलोक मौर्य का पैतृक गांव यही है।

See also  अब कॉलेज में प्रोफेसर बनने की पीएचडी डिग्री अनिवार्यता खत्म, NET पास होना जरूरी

ज्योति मौर्या लोक मोरिया का विवाद जब से सुर्खियों में आया है सोशल मीडिया पर एक और खबर चल रही है कि पति अपने पत्नी को पीसीएस की तैयारी करवा रहे दिल्ली के मुखर्जी नगर प्रयागराज से पत्नी को बुला रहे हैं तरह-तरह का बहाना करके अपने पत्नी को पढ़ाने से इंकार कर रहे हैं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *