कोडरमा। जिला पुलिस प्रशासन भारत विकास परिषद एवं जेजे काॅलेज के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को आत्महत्या से बचाव दिवस के अवसर पर जेजे काॅलेज के सभागार में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव उपस्थित थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय सचिव रामप्रवेश पांडे व मुख्य वक्ता के रूप में रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के अध्यक्ष अजय अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेजे काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. मिथिलेश उपाध्याय ने किया।
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत एसपी कुमार गौरव एवं अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम् गीत से की गई।
वहीं उन्होंने कहा कि इस गंभीर विषय का हल है मुस्कुराना है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के तनाव को मुस्कुराकर कम किया जा सकता है, जागरूकता ही बचाव है।
जागरूक होकर समय पर इस समस्या का निदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आत्महत्या के जो मामले हैं अधिकतम पारिवारिक मामले हैं।
युवा लोग इसके सबसे ज्यादा शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई तनाव में है तो अपने अंदर के भाव को जरूर किसी से व्यक्त करें। व्यक्त करने से तनाव कम हो जाएगा।
हेल्पलाइन नंबर
यदि किसी से बोल नहीं सकते हैं तो आप 1800 599-0019 टोल फ्री नंबर पर काॅल करें। आपकी सहायता तुरंत की जाएगी, आत्महत्या को रोकने की जिम्मेवारी हम सब की है।
वहीं विशिष्ट अतिथि ने कहा कि महत्वाकांक्षी बनें लेकिन ज्यादा महत्वाकांक्षा ना पालें, जो अवसाद का कारण बनता है। तनाव मुक्त जीवन जीऐं और अपने अंदर हैप्पी हार्मोन पैदा करें, ताकि आत्महत्या जैसे विषम परिस्थिति से बचा जा सके।
वक्ताओं ने क्या कहा
वहीं मुख्य वक्ता अजय अग्रवाल ने कहा कि बच्चों को अपनी सरलता में बड़ा होने दें। अभिभावक अपनी उम्मीदों और अपेक्षाओं का अनावश्यक बोझ अपने बच्चों के कंधों पर ना डालें।
अभिभावक अपनी मानसिकता को थोड़ी सी बदलकर तरुणो-किशोरों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति पर पूरी तरह लगाम लगा सकते हैं।
वहीं अध्यक्षता कर रहे जेजे काॅलेज के प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने कहा कि आज के इस भौतिक मंथन में जो अमृत तत्व निकला है, उसका सभी लोग पालन करें, अर्थात अपने जीवन में उतारे।
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति तनावग्रस्त दिखता है तो उसे अपने स्तर से मदद करने का प्रयास करें। मौके पर मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव को अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा एवं कालेज के प्राचार्य मिथिलेश कुमार उपाध्याय को परिषद के प्रांतीय सचिव रामप्रवेश पांडे के द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट की गई।
वहीं कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता अरुण कुमार ओझा एवं परिषद के सचिव छोटेलाल पांडे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन रिटायर्ड शिक्षक नारायण सिंह ने किया।
कौन कौन थे मौजूद
मौके पर कुंज बिहारी त्रिवेदी, डाॅ. अनिल कुमार, डाॅ. अभय दास, जेन एलिस मींज, डाॅ. विजेंद्र कुशवाहा, डाॅ. राजेश कुमार सिंह, डाॅ. रुखियार, राजेश कुमार, अखिलेश मिश्रा, रितेश माधव, रितु कुमारी, अनिल गुप्ता, प्रणिता कुमारी, प्रेमलता कुमारी, दीप्ति कुमारी, सचिन कुमार, सुशांत कुमार, विशाल कुमार, सहित सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी व काॅलेज के कर्मी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
किसने क्या क्या सुझाव दिया
मुस्कुराकर तनाव को कम करें : एसपी
जागरूकता ही अवसाद से बचाव : रामप्रवेश
अभिभावक अपनी उम्मीदों व अपेक्षाओं का बोझ बच्चों पर ना डालें : अजय