रांची झारखंड सरकार के स्पेशल ब्रांच ने सरायकेला खरसावां पुलिस अधीक्षक के एक आवेदन पर झारखंड के सभी जिलों में सभी पुलिस अधीक्षक को एक पत्र जारी कर फर्जी न्यूज़ पोर्टल बिना पंजीकृत कराए यूट्यूब चैनल पर विधि सम्मत सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
झारखंड के जन सूचना विभाग से बिना पंजीकृत कराए यूट्यूब चैनल फर्जी कामों में संलिप्तता के कारण बहुत सारे मामले प्रकाश में आए हैं। इसी को देखते हुए विशेष शाखा विभाग ने वैसे फर्जी पत्रकारों के विरुद्ध भ्रामक खबर फैलाने , गलत खबर फैलाने पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है।
प्रशासन के द्वारा एक आधिकारिक आवेदन में कहा गया है कि कुछ फर्जी न्यूज़ पोर्टल व बिना रजिस्टर्ड कराएं यूट्यूब चैनल तथाकथित पत्रकार के रूप में काम कर रहे हैं।
झारखंड के जन सूचना विभाग (आईआरपीडी) से बिना निबंधित कराएं खुद को पत्रकार बताने व फर्जी कामों में संलिप्तता का मामला बहुत ही ज्यादा सामने आया है।
विभाग द्वारा कहा गया है कि पत्रकार फर्जी आई कार्ड बनाकर फर्जी पत्रकार के रूप में काम करने पर अब सख्त कार्रवाई करने का निर्देश सभी जिला पुलिस अधीक्षक को दिया गया है।