BPSC teacher recruitment बिहार में बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से बिहार शिक्षक नियुक्ति जिसमें 170000 से अधिक पदों की नियुक्ति की जानी है इस संबंध में परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। परीक्षा की शुरुआत 24 अगस्त 2023 से होगी। अभी तक उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के संबंध में कोई भी अधिकारिक जानकारी बी पी एस सी के द्वारा नहीं दी गई है।
लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार टीचर रिक्रूटमेंट 2023 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को इसी सप्ताह या दूसरे सप्ताह में अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएगे।
एडमिट कार्ड के संबंध में अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। आपको बताते चलें कि चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा से होगा। इस परीक्षा के लिए साक्षात्कार नहीं की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 170461 शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है।
भर्ती में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक कक्षा 9 से लेकर कक्षा 10 तक एवं 11 और 12 कक्षा के शिक्षकों की विषय अनुसार नियुक्ति की जानी है।
आपको यह भी बताते चलें कि 2 घंटा का पेपर 120 अंकों का होगा। जिसमें से 80 संबंधित विषय का प्रश्न होंगे तथा 40 अंक सामान्य ज्ञान से भी होंगे ।
क्वालीफाइंग पेपर में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। कक्षा 11 एवं 12 में कंप्यूटर शिक्षक बनने के लिए B.Ed की आने अनिवार्यता नहीं की गई है। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के अंक समान होते हैं तो पहले उम्र और उम्र में समानता होने की स्थिति में देवनागरी लिपि के वर्णमाला के अनुसार नाम वाले उम्मीदवार को वरीयता दी जाएगी।