पीपरा पलामू–: पीपरा प्रखंड के पीपरा बाजार स्थित VM Science Academy में मंगलवार को शिक्षक दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया। सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं ने संस्थान के सभी शिक्षकों को फूल का गुलदस्ता एवं उपहार भेंट कर उनका स्वागत किया।
इसके पश्चात संचालक यमुना कुमार यादव ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित व पुष्प चढ़कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने केक काटकर छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक दिवस मनाया।
मौके पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संचालक यमुना कुमार यादव ने डॉ एस० राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों व आदर्शो पर चलने की प्रेरणा लेने की अपील की।उन्होंने कहा कि हमारा शिक्षण संस्थान सन 2017 ई से शिक्षा के क्षेत्र में प्रत्यनशील हैं।
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही संस्थान का मुख्य उद्देश्य हैं, वर्तमान परिदृश्य में विज्ञान का ज्ञान अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी व्यक्ति के जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक एक गाइड होते हैं। शिक्षक वही हैं, जो हमें उसे रास्ते पर चलना सीखते हैं, जिन पर चलने से हमारा उत्थान होता हैं।
उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षक दिवस पर प्रण लेनी चाहिए कि अपने बुराइयों का त्याग कर उनके बताए रास्ते पर चले और अच्छा संस्कार अच्छी ज्ञान प्राप्त करें जिससे नया भारत का निर्माण हो सके।भारत विकासशील देश की श्रेणी से विकसित देशों की श्रेणी में आ सके।
उन्होंने कहा कि डॉक्टर एसo राधाकृष्णन का सपना था कि शिक्षक हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ दिमाग वाले व्यक्ति ही हो। मौके पर VM Science academy के संचालक यमुना कुमार यादव शिक्षक सीनू सर धीरज सर शिंटू सर राकेश सर श्रवण सर , समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उदित कुमार मीनाक्षी(मनु) पाठक भोला दीपक सरोज रौसन आयुष चिंटू सागर अनुज चंदन सलोनी सिंपी कोमल अदिति प्रियंका रिया मुस्कान माया नेहा काजल आदि सैकड़ों विधार्थी उपस्थित रहें।