उपायुक्त ने लगाया पंचायत सचिव व रोजगार सेवक को फटकार

author
0 minutes, 1 second Read

कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन बुधवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जयनगर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां पर सुधार को लेकर के निर्देश दिए। बाद में उन्होंने प्रखंड मुख्यालय सभागार में मनरेगा कर्मियों के साथ साथ बैठक की। बैठक में रोजगार सेवकों ने मनरेगा में डाटा कम दिखाने पर रोजगार सेवक सहित सभी कर्मियों को डीसी डाटा।

Whatsapp Group

जयनगर पंचायत में मास्टर रोल शून्य दिखने पर डीसी ने पंचायत सचिव विकास रंजन को सस्पेंड करने का निर्देश दिया। कटिया पंचायत के रोजगार सेवक दीपक सिंह बिना सूचना के अनुपस्थित थे।

काम में रुचि ना दिखाने को लेकर भी उन्हें भी डीसी ने हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा कर्मियों से कहा कि मनरेगा के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों भगवानी लगाएं। उन्होंने 60 एकड़ में बागवानी लगाने की बात कही। डीसी ने आगे कहा कि जयनगर में मनरेगा के तहत कई विशेष काम नहीं किया दिख रहा है। यदि रोजगार सेवक सहित मनरेगा कर्मी ने 30 सितंबर तक अपना टारगेट पूरा नहीं किया तो उन्हें बहुत बड़ी कार्रवाई भुगतनी पड़ सकती है

उन्होंने बीडीओ सना उस्मानी को भी मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों को मॉनिटरिंग करते हुए प्रतिदिन कार्यों का रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

See also  रामगढ़ उपचुनाव में हेमंत सरकार का जोरदार विरोध युवाओं ने दिखाया दम

स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण

डीसी ने प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा विद्यालय सहित कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को लो cost2cost के तहत बेहतर ढंग से काम करने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्कूल अंतर्गत  टैगिंग करने तथा गांव टोला का भ्रमण करने का निर्देश दिया। प्रोजेक्ट के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

वहीं विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय पार्टी में जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने विद्यालय में गणित विज्ञान व अंग्रेजी का शिक्षक नहीं होने की शिकायत की।

See also  वेतनमान को लेकर पारा शिक्षकों के आंदोलन से झारखंड सरकार का सभी जिले के DC SP को निर्देश

उन्होंने विषयवार शिक्षकों की मांग की। उन्होंने कहा कि यहां पदस्थापित शिक्षक का सविता सिंह को सतगावां  भेज दिया गया। उनके जगह पर कोई शिक्षक नहीं दिया गया ।

डीसी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में वार्डन सुनीता कुमारी सहित शिक्षकों व छात्राओं से शिक्षा संबंधित जानकारी ली। तथा वार्डन को आसपास के क्षेत्र में पेड़ लगाने का निर्देश दिया।

प्लस टू उच्च विद्यालय जयनगर में निरीक्षण के क्रम में प्रभारी प्रधानाध्यापक वरुण सिंह ने कई जानकारी ली। यहां भी विद्यार्थियों ने शिक्षक की मांग की ।

मौके पर मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी जिला समन्वयक अमित कुमार ओमप्रकाश बीपीओ राधारानी रवि रंजन आदि मौजूद थे।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *