झुमरीतिलैया शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संमंतो पेट्रोल पंप पर कम पेट्रोल देने को लेकर ग्राहक द्वारा हंगामा करने के बाद पेट्रोल देकर मामला शांत कराया गया। पंप कर्मियों की करतूत ने सबको सकते में डाल दिया।
जानकारी के अनुसार चुटीयारो निवासी अर्जुन साव शनिवार को सुबह 11:00 बजे सामंतों पेट्रोल पंप से ₹800 का पेट्रोल अपने मोटरसाइकिल में डलवाया । इस दौरान उन्हें पेट्रोल कम दिए जाने का शक होने पर अपने मोटरसाइकिल की टंकी से एक एक लीटर का बोतल में पेट्रोल निकालना शुरू किया तो मात्र 5 बोतल ही पेट्रोल निकला।
उसने वापस पेट्रोल पंप पहुंचने के बाद कम पेट्रोल दिए जाने की शिकायत को लेकर हंगामा शुरू किया। पेट्रोल पंप के सहायक प्रबंधक मनीष कुमार और पंप कर्मी मिंटू राणा ने उसे पेट्रोल देने के लिए तैयार हो गया है।
इसके पूर्व मोटरसाइकिल में डाले गए पेट्रोल को वापस लेकर पेट्रोल पंप कर्मी ने मोटरसाइकिल में ₹800 का पेट्रोल दिया। इस संबंध में पेट्रोल पंप के प्रबंधक मनीष कुमार ने कहा कि हंगामा को देखते हुए उन्हें पेट्रोल देकर मामला शांत कराया गया ।
इससे साफ जाहिर होता है कि पेट्रोल पंप के प्रबंधक और कर्मी की मिलीभगत से यह कार्य किया जाता है। मौके पर मौजूद ग्राहकों ने भी पेट्रोल कम देने की आशंका जताई है|