पोषण सखी की महिलाओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ की नारेबाजी

author
0 minutes, 5 seconds Read

पोषण सखी की महिलाएं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिस जिले में जा कर के अपने सरकार की योजनाओं आपके सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों का संबोधन कर रहे हैं। वही विरोध करने आ जाती है।इसी क्रम में आज चतरा में उसका उनका कार्यक्रम था।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते प्रशासन ने इस पर रोक लगा ली। कार्यक्रम में जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अभिभाषण शुरू हुआ पोषण सखी से जुड़ी महिलाएं अचानक इस सभा में खड़ी हो गई ।और नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का विरोध करने लगे।

Whatsapp Group
See also  मरकचो में कोडरमा जिला कमेटी की बैठक

स्थायीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर आ रही थी महिलाओं का विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी से कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

विरोध कर रहे पोषण सखी की महिलाओं को आश्वस्त करते हुए उन्हें शांत कराया गया। और उन्हें उनके स्थान पर बैठने कहा गया।

बताते चलें कि पोषण सखी से जुड़ी महिलाएं पिछले 6 माह से अधिक समय से विभिन्न मांगों को लेकर राय सरकार का विरोध कर रही हैं।

और उन्हें इन्हीं मांगों को लेकर जिले भर के काफी संख्या में पोषण सखी से जुड़ी महिलाएं मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंची थी। मुख्यमंत्री का विरोध इसी तरह के दौरे में भी हुआ था वहां पर भी पोषण सखी की महिलाओं ने अपने नियुक्ति को लेकर के ज्ञापन सौंपा।

See also  पॉस्को मामले में विद्यालय निदेशक निर्दोष 

क्या है मामला

पोषण सखी से जुड़ी महिलाएं पिछले कुछ दिनों से आंदोलन कर रही हैं। उन्हें बिना बताए किसी कारण के अचानक से निकाल दिया गया है। झारखंड के 6 जिलों में पोषण सखी की नियुक्ति थी।

पोषण सखियों का विरोध का वीडियो

https://youtu.be/M1x_402tVgc

 

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *