Para shikshak झारखंड के पारा शिक्षक सहायक शिक्षक की मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर झारखंड सरकार तैयार हो चुकी है। इसी संबंध में झारखंड के सभी सरकारी स्कूलों में वर्ष 2003–04 में ग्राम शिक्षा समितियों की अनुशंसा पर एक फिक्स मानदेय के तहत लगभग 81000 पारा शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी।
जिसमें से 62318 पारा शिक्षक अभी कार्यरत हैं बाकी की रिटायरमेंट हो चुकी है। इन्हीं शिक्षकों की मानदेय में बढ़ोतरी करने से पहले झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों की प्रमाण पत्र जांच करने के उद्देश्य 31 दिसंबर 2022 तक 53051 पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र की जांच किया जा चुका है।
इन पारा शिक्षकों में 106 शिक्षक अपना शैक्षणिक प्रमाण पत्र जमा नहीं कर पाए जबकि 36 शिक्षकों ने प्रमाण पत्र जमा करने से पहले स्वतः नौकरी छोड़ दिए।
पारा शिक्षकों की शैक्षणिक योग्यता जांच करने के दौरान कुछ अभ्यर्थियों ने हरियाणा उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश जम्मू कश्मीर सहित अन्य राज्यों के भी निर्गत प्रमाण पत्र जमा किए परंतु सही साबित नहीं हुआ।
पिछले 18 साल से बिना डिग्री के ही बहुत से शिक्षक राज्य सरकार से मानदेय उठा रहे थे। वैसे शिक्षक जो अपना प्रमाण पत्र नहीं जमा कर पाए राज्य सरकार ने जिला कार्यालय में उन शिक्षकों की बर्खास्त करने का आदेश दे दिया है।
फर्जीदस्तावेज जमा किए जाने के आरोप में मुकदमा चलाने की भी तैयारी की जा रही है। पर यह जिला कार्यालय द्वारा निर्धारित किया जाने की संभावना है
पारा शिक्षकों की मानदेय में बढ़ोतरी कैसे होगी
Para shikshak सहायक शिक्षक की मानदेय में बढ़ोतरी से पहले सारे शिक्षकों को आकलन परीक्षा में पास करना होगा। वैसे शिक्षक जो आकलन परीक्षा में पास कर जाएंगे उन्हें मानदेय में वृद्धि कर दिया जाएगा।
आकलन परीक्षा में पास किए गए शिक्षकों का वेतनमान सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के समान होने के बराबर बताई जा रही है। वैसे शिक्षक जो आकलन परीक्षा में पास नहीं हो पाएंगे उन्हें वर्तमान मैं फिक्स वर्तमान वेतनमान के साथ ही कार्य कराया जाएगा।