Train accident 2022 कोडरमा गया रेल खंड के बीच गुरपा में 53 डब्बा का हुआ बुरा हाल

0 minutes, 12 seconds Read

Train accident today कोडरमा गया रेलखंड के बीच गुरपा स्टेशन के पास माल ट्रेन के 53 डब्बे के परखच्चे उड़ गए। माल ट्रेन मे टोटल 58 डब्बे लगे हुए थे।

Train accident today

सूत्रों के मुताबिक यह घटना करीब सुबह 5:30 बजे हुए। बताया जा रहा है कि ट्रेन का दुर्घटना होने का मुख्य वजह है ब्रेक फेल हो जाना। जिस स्टेशन के आसपास यह दुर्घटना घटित हुई है वह स्टेशन पहाड़ी इलाका में बसा हुआ है। कोडरमा रेल खंड के बीच गुरपा स्टेशन बिहार इलाका में पड़ता है।

Whatsapp Group
See also  झारखण्ड सरकार की बढ़ी आफत: जाति व आवासीय के 22 लाख आवेदन लंबित

कोडरमा ट्रेन दुर्घटना

ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण राजधानी ट्रेनों में असर पड़ा है। इस रूट से तीन से चार राजधानी ट्रेन प्रत्येक दिन रांची हावड़ा सियालदह भुवनेश्वर के लिए जाती हैं।

Today train accident news

रेल के आला अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं। अभी इस रेल खंड में चलने वाली सारी ट्रेनें रद्द हो गई हैं। राहत कार्य में अभी कुछ समय लगेगा ऐसा रेल के अधिकारी बता रहे हैं।

 

गया कोडरमा रेल खंड में हमेशा इस तरह का दुर्घटना होते रहता है समय समय पर। सर्दियों के मौसम में कोहरा के कारण इस इस रूट में सामन्याता ट्रेनें बहुत धीरे चलती हैं।

See also  कोडरमा जिला में शिक्षक भर्ती, विषयवार टीचर नोटिफिकेशन

Train accident NEWS update

ट्रेन का ड्राइवर और साथ में गार्ड दोनों सुरक्षित हैं। उन लोगों से विशेष जानकारी ली जा रही हैं।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *