कॉलेज में डिग्री के नाम पर लूट, यूनिवर्सिटी चुप, देना होगा पैसा

0 minutes, 1 second Read

Ranchi University news राज्य में रोजगार नहीं बच्चे जैसे तैसे करके अपना पढ़ाई करते हैं । कड़ी मेहनत के बाद  परीक्षा पास करते हैं ।

बाद में जब पास करने के बाद डिग्री के नाम पर  कॉलेज द्वारा पैसा वसूल हो। तो फिर क्या होगा राज्य का विकास देश का विकास।

Whatsapp Group

इसी तरह का मामला एक प्रतिष्ठित संस्थान  मारवाड़ी कॉलेज में सामने आने की पुष्टि हो रही है। मारवाड़ी कॉलेज रांची यूनिवर्सिटी के अधीन है । मारवाड़ी कॉलेज पर छात्रों का प्रबंधन पर पैसा महान का आरोप लगाया है।

छात्रों ने कहा कि प्रबंधन ने डिग्री देने के लिए पैसे की मांग कर रहा है । इसकी शिकायत रांची विश्वविद्यालय के कुलपति वेसी डॉ अजीत कुमार सिंहा से 19 जनवरी को की गई है । 20 जनवरी को मारवाड़ी कॉलेज में दीक्षांत समारोह भी मनाया गया है।

See also  बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दुनिया को कहा अलविदा, aiims दिल्ली में लिया अंतिम सांस

मारवाड़ी कॉलेज के विद्यार्थियों ने आवेदन में कहा कि डिग्री के नाम पर फाइनल सेमेस्टर के एग्जामिनेशन  बाद हजार रुपया लिया गया । उसके पास दिन समारोह में भी ₹500 लिया गया।

छात्र  आरोप लगाते हैं  दीक्षांत हॉल हर बादाम समारोह किया जाता है लेकिन मारवाड़ी कॉलेज कितनों स्थानों पर दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया दिन समारोह को लोगों ने मजाक बना दिया है

मारवाड़ी कॉलेज प्रिंसपल ने छात्रों की आरोपों सरासर गलत बताया ।  प्रिंसपल ने कहा कि छात्रों से कोई एक्स्ट्रा पैसा  नहीं लिया गया है नहीं लिया जाएगा ।

See also  JPSC ने जारी किया एडमिट कार्ड, 12 मार्च से होंगे डाउनलोड 17 मार्च को विभिन्न जिले में होगे परीक्षा

500 रुपए दीक्षांत समारोह के लिए विद्यार्थियों से लिया गया है और उसे डिग्ररी रोकने का कुछ भी बात नहीं है । पास हुए छात्रों को फ्री में डिग्री दिया जाएगा और दिया जा रहा है।

आपको बताते चलें की रांची यूनिवर्सिटी कि महिला कॉलेज पर भी पिछले साल पैसे लेने का आरोप लगा था।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *