University of Delhi recruitment 2023 कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की बंपर भर्ती —

0 minutes, 11 seconds Read

DU recruitment 2023  

दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती नियुक्ति हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 88 पदों की भर्ती होनी है। इस भर्ती के संबंध में 28 अप्रैल 2023 तक आवेदन की मांग किया गया है।

Whatsapp Group

88 पदों में 32 पद अनारक्षित है। 32 पद अनारक्षित करने के अलावा 14 पद ऐसी 6 पद st10 पद ओबीसी और 9 पद ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित किया गया है। विशेष जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in से प्राप्त कर सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट du.ac.in पर जाकर आप यूनिवर्सिटी के बारे में ज्ञान अर्जित ज्यादा मात्रा में कर सकते हैं।

Do you assistant professor recruitment 2023  इन पदों की नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को यूजीसी नेट क्वालिफाइड होना जरूरी है साथ ही साथ मास्टर की डिग्री आपके पास है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर बनने का अच्छा मौका आया है।

See also  जेएसएससी JSSC में 5 वर्ष का छूट, सरकार से मांग पूरा

असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर नौकरी पाने वाले चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाना है पुलिस भर्ती प्रक्रिया से विभिन्न विषयों के कुल 88 असिस्टेंट प्रोफेसर पद का चयनित होना है।

उम्मीदवार को रोजगार समाचार नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से 2 सप्ताह के भीतर आवेदन करने का प्रावधान किया गया है। 29 अप्रैल 2023 तक ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि  निर्धारित कििया गया है।

अगर सब्जेक्ट वाइज की बात करें तो रसायन विज्ञान 14 पद वाणी 18 पद अंग्रेजी 8 पद हिंदी 7 पद इतिहास 8 पद गणित 8 पर भौतिक 12 राजनीति विज्ञान 10 संस्कृत पेपर इकोनॉमिक्स 4 पद कप्यूटर साइंस एक पद ईडब्ल्यूएस कुल पदों की संख्या 88 हैं।

See also  GOVERMENT VACANCY आर्मी ने निकाला LLB लॉ अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी

Delhi professor recruitment 2023 इच्छुक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन फॉर्म भरने समय अन रिजर्व कैटेगरी ओबीसी कैटेगरी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को ₹500 शुल्क देना होगा। वहीं sc-st पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट्स को शुल्क से छुटकारा मिला हुआ है।

चयनित होने पर अभ्यर्थियों असिस्टेंट प्रोफेसरों को ₹57700 प्राप्त होंगे पुलिस और साथ ही साथ यूनिवर्सिटी में अन्य प्रोफेसरों के साथ दूसरे अलायंस भी मिलने का प्रावधान है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *