JAC 10 TH PASS मेट्रिक के टॉप थ्री आने वाले छात्र – छात्राओं की राशि में बढ़ोतरी की गई है | इस साल से एन्टीमीडिएट के टॉपर्स के सामान ही तीन लाख , दो लाख और एक लाख रूपये मिलेगा।
पहले मैट्रिक के स्टेट टॉपर को एख लाख और सेकेण्ड टॉपर को 75 हजार और थर्ड टॉपर को 50 हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान था |
राज्य सरकार ने मैट्रिक व इंटरमिडिएट में स्टेट टॉपर्स को समय रूप से राशि का निर्माण लिया है |
JAC BOARD के 25 छात्र – छात्रा होंगे सम्मानित। झारखण्ड अकेडमिक काउन्सिल के मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉप थ्री आने वाले 25 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा और उन्हें राशि के साथ लैपटॉप व स्मार्ट फ़ोन भी दी जाएगी ।
मैट्रिक की परीक्षी में इस साल छह थर्ड टॉपर है | इसके अलावा इंटरमिडिएट के विज्ञान संकाय के टॉपर थ्री पर तीन बेटियों को सामान राशि मिलेगी।
आर्ट्स में टॉप थ्री में तीन छात्र – छात्र और कॉमर्स संकाय में पहले दो स्थ पर बड़ो और तीसरे स्थान पर तीन छात्र – छात्रा और कॉमर्स संकाय में पहले दो स्थानों प् दो और तीसरे स्थान पर छात्र – छात्राओं ने स्थान पाया है |
JAC के 25 टॉप थ्री के अलावा सीबीएसई और आइसीएसइ के 10 वी वी 12 वी के करीब 45 स्टेट टॉप थ्री छात्र – छात्रा को पुरस्कृत किया जाएगा |