झारखंड में एंटी करप्शन ब्यूरो अभय बहुत अच्छी तरीके से काम कर रही है। कंप्लेन मिलते ही ऐसी भी एक्शन मोड में आ जाती है 15 दिनों के अंदर कोडरमा में एसीबी ने दो छापेमारी कर दो अधिकारी को रंगे हाथ पकड़ा सहकारिता विभाग में कोडरमा अंचल की सहायक निबंधक मिताली शर्मा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को ₹10000 रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ कर गिरफ्तार किया हजारीबाग के बड़ा बाजार की रहने वाली मिताली शर्मा पिता मुकेश शर्मा अपने कार्यालय कक्ष में ही कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड के प्रबंध समिति के सदस्य रमेश प्रसाद यादव स्वर्गीय मंगल यादव निवासी ग्रह पत्थलडीहा से रिश्वत मांगी थी। मिताली शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद ऐसी भी अपने साथ हजारीबाग ले गई। मिताली शर्मा कि कोडरमा में पहली कुश्ती बताई गई हैं पहली पोस्टिंग में रिश्वत लेते पकड़े गए हैं इतना आप समझ सकते हैं कि किस तरह से करप्शन हावी हैं।
ACB ने कैसे बिछाया जाल
एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि वादी रामेश्वर प्रसाद यादव पिता स्वर्गीय मंगल यादव ग्राम कराएं पोस्ट पथलडीहा थाना जिला कोडरमा के द्वारा मिताली शर्मा के आशय का आवेदन दिया गया था कि यह कोडरमा व्यापार मंडल सहयोग समिति लिमिटेड का प्रबंध समिति के सदस्य हैं।
कोडरमा व्यापार मंडल बीज वितरण हेतु नोडल एजेंसी हैं। दिनांक 16/06/2023 को सहयोग निबंधक मिताली शर्मा के द्वारा व्यापार मंडल का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के पश्चात स्पष्टीकरण किया गया है इस संबंध में जब से सहायक निबंधक मैडम से मिलने गए तो मैडम बोले कि स्पष्टीकरण से बचना है तो ₹20000 देना होगा।
घूस देना नहीं चाहते थे इसलिए आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग को आवेदन दिए थे। आवेदन के संबंध में सत्यापन करता द्वारा विधिवत सत्यापन किया गया तथा सत्यापन प्रतिवेदन में रिश्वत मांगने की बात सत्य पाया गया।
कैसे किया गिरफ्तार
वादी के आवेदन एवं सत्यापन करता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग थाना कांड संख्या 5/2023 किया गया है भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अधिकारी एवं उपस्थिति में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो हजारीबाग के द्वारा आज दिनांक 7 /7/2023 को प्राथमिकी अभियुक्त मिताली शर्मा पिता मुकेश शर्मा ग्राम सदर बाजार हजारीबाग जिला हजारीबाग सहायक निरीक्षक ₹10000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
कहां लेकर गई ACB की टीम
गिरफ्तार के पश्चात आगे कार्रवाई की जा रही है परिवार को सूचना देकर के कानूनी प्रक्रिया पूरा करने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने अभियुक्त मिताली शर्मा को अपने साथ ले गए न्याय करने के पश्चात उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।