JPSC NEWS 11वीं JPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आने वाली है। झारखंड सरकार में सरकारी पदों की नियुक्तियों के लिए पद भारी मात्रा में खाली पड़े हुए हैं। 11 वीं सिविल सेवा परीक्षा के लिए जेपीएससी की अधियाचना की सूची कार्मिक विभाग में सरकार जुटी हुई है।
विभिन्न विभागों में भारी मात्रा में खाली पड़े पदों की भर्ती के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए कार्मिक विभाग द्वारा यदि याचना जल्द ही जारी करने की संभावना है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार कार्मिक विभाग द्वारा 11 वीं जेपीएससी के लिए लगभग 400 पदों की नियुक्ति होनी है।
कार्मिक विभाग द्वारा अधिसूचना जारी करने का संशय सिर्फ और सिर्फ पीटी परीक्षा को लेकर है। पीटी परीक्षा में किस तरह से अभ्यार्थियों का सेलेक्ट करना है इसी में असमंजस की स्थिति बन जाने के कारण ही 11th जेपीएससी में देरी हो रही है।
राज्य विकास आयुक्त के देखरेख में के द्वारा पीटी परीक्षा से संबंध में एक आयोग की गठित की गई है जिसका रिपोर्ट कार्मिक विभाग को दिया जा चुका है। कार्मिक विभाग द्वारा विराज विकास आयुक्त के रिपोर्ट को देख लेने के बाद जेपीएससी की परीक्षा हेतु यदि अधियाचना jpsc को भेज दी जाएगी।
तत्पश्चात जेपीएससी द्वारा बहुत जल्द 11 वीं जेपीएससी की नोटिफिकेशन जारी कर दिए जाने की संभावना है। राज्य विकास आयुक्त के रिपोर्ट में पीटी परीक्षा में होने वाली असमंजस की स्थिति को निपटा दिया गया है।
फ्री एंड फेयर जेपीएससी का परीक्षा हेतु कोई भी कानूनी रंगाना हो इस पर विशेष ध्यान रखा गया है।