11वी JPSC की अधिसूचना जारी की जाय

author
0 minutes, 1 second Read

छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला  आगरा में जेपीएससी को लेकर के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले भी मुलाकात किए और आज पुनः 5 बिंदू पर   मिलने जा रहे है। अतः ज्ञापन के लिए यह 5 विन्दुओं का चयन किया गया है।

1) त्वरित में 11वी JPSC की अधिसूचना जारी की जाय क्योंकि पिछली परीक्षा को हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है। सभी अभ्यर्थी उत्सुकतावश 11वी के परीक्षा प्रतीक्षा कर रहे हैं।

Whatsapp Group

2) JPSC आगे से वार्षिक कैलेंडर अपने मुख्य साइट पर घोषित करें और उसके अनुसार परीक्षा करवाए ताकि अभ्यर्थियों को पुनः ऐसे परेशानी का सामना न करना हो।

See also  Executive Engineer पर F.I.R. दर्ज करने का आदेश मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया

3) परीक्षा में लगातार देर होने से कई अभ्यर्थी उम्र सीमा खो बैठते हैं, ऐसे में उन अभ्यर्थियों को कुछ छूट मिले।

4) परीक्षा कदाचार मुक्त करवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि परीक्षा के उपरांत उसके स्थगित होने से न केवल अभ्यर्थियों की मनोदशा पर असर पड़ती है अपितु राज्य एवं आयोग का नाम खराब होता है।

5) परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव न हो क्योंकि अभी अभ्यर्थियों को नए पैटर्न में ढलने का उपयुक्त समय नहीं मिल पाएगा। अगले बार से जो भी बदलाव हो उसे आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही प्रकाशित की जाए।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *