छात्र नेता सत्यनारायण शुक्ला आगरा में जेपीएससी को लेकर के झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पहले भी मुलाकात किए और आज पुनः 5 बिंदू पर मिलने जा रहे है। अतः ज्ञापन के लिए यह 5 विन्दुओं का चयन किया गया है।
1) त्वरित में 11वी JPSC की अधिसूचना जारी की जाय क्योंकि पिछली परीक्षा को हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है। सभी अभ्यर्थी उत्सुकतावश 11वी के परीक्षा प्रतीक्षा कर रहे हैं।
2) JPSC आगे से वार्षिक कैलेंडर अपने मुख्य साइट पर घोषित करें और उसके अनुसार परीक्षा करवाए ताकि अभ्यर्थियों को पुनः ऐसे परेशानी का सामना न करना हो।
3) परीक्षा में लगातार देर होने से कई अभ्यर्थी उम्र सीमा खो बैठते हैं, ऐसे में उन अभ्यर्थियों को कुछ छूट मिले।
4) परीक्षा कदाचार मुक्त करवाने पर विशेष ध्यान दिया जाए क्योंकि परीक्षा के उपरांत उसके स्थगित होने से न केवल अभ्यर्थियों की मनोदशा पर असर पड़ती है अपितु राज्य एवं आयोग का नाम खराब होता है।
5) परीक्षा पैटर्न में इस बार बदलाव न हो क्योंकि अभी अभ्यर्थियों को नए पैटर्न में ढलने का उपयुक्त समय नहीं मिल पाएगा। अगले बार से जो भी बदलाव हो उसे आधिकारिक वेबसाइट पर पहले ही प्रकाशित की जाए।