तिलैया डैम पिकनिक मानने गए , लौटने क्रम में गाड़ी पलटने से 3 की मौत

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा 31 दिसंबर को तिलैया डैम में पिकनिक मनाने गए काको पंचायत के तीन नव युवक की लौटने के दौरान पिकअप वैन पलटने से 3 लोगों की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि आज सुबह 11बजे लगभग15 जनों की जत्था में सभी लोग तिलैया डैम पिकनिक मनाने गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन युवकों की मौत घटनास्थल पर हो गई ।

Whatsapp Group

दो कि हालात गंभीर है दोनो का इलाज सदर हॉस्पिटल कोडरमा में चल रहा है। चश्मदीद के अनुसार ड्राइवर गाड़ी मालिक से  गाड़ी का चाबी लगाकर जबरदस्ती चलाने लगे।

See also  JPSC द्वारा होगी 138 सिविल जज नियुक्ति ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त से

गाड़ी  फुल स्पीड में थी कट मारने के दौरान गाड़ी पलट गई । गाड़ी में पीछे सवार युवक के ऊपर जनरेटर डीजे सॉन्ग लोड था जनरेटर से दबने के कारण तीनों युवक की ऑन द स्पॉट डेथ हो गई। घटना करीब 6बजे शाम की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन यादव पिता राम स्वार्थ यादव, विजय  यादव पिता बासुदेव यादव  ग्राम काको व मंटू यादव ग्राम  झारहा पिता का नाम मालूम नहीं मृतक है।

अभी मामले की जांच जारी  है । तीनों बच्चे के परिवार के लोग का रो रो कर बुरा हाल है। तीनों बच्चों का उम्र 17 18 और 19 साल के बीच बताया जा रहा है ।मैट्रिक इंटर और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे थे।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *