60-40 नाय चलतो का विरोध प्रदर्शन बोकारो में भी शुरू

0 minutes, 1 second Read

झारखंड के  शिक्षित बेरोजगार युवक का सरकार के प्रति रोष अभी भी जारी है 60_40 नाय चलतो का विरोध झारखंड के बोकारो जिला के नया मोड़ बिरसा चौक पर  कैंडल जुलूस निकालकर किया गया।

भले ही कैंडल मार्च यात्रा था लेकिन नेतृत्व कर्ताओं ने 60_40 नाय चलतो का विरोध जोरदार तरीके से किया,  आगे जरूरत हुई तो विधानसभा घेरने का भी विचार किया जा रहा है।

Whatsapp Group

इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई  खतियानी आंदोलनकारी नेता चंदन अकिंचन,अनूप कुमार,गोपी कुमार, महेंद्र कुमार, मनोज महतो, मुकेश महतो,मुकेश कुमार,राजेश ओझा,जय शंकर,राकेश आनंद,पशुराम,अजय,हरिहर,प्रमोद,उमेश राजवर्,अनुज, प्रकाश   के नेतृत्व में हुए नेतृत्व में हुआ।

See also  झारखंड शिक्षक भर्ती JSSC ने किया 13339 आवेदन को रद्द, परीक्षा की तिथि देखे यहां

जिसमें भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवकों ने भाग लिया। शिक्षित बेरोजगार युवकों  का साफ-साफ कहना है कि जिस तरह से झारखंड की सरकार ने शिक्षित बेरोजगारों को बरगलाया है अशोभनीय है । सरकार का आगे का नियुक्ति प्रक्रिया भी बरगलाने का है

भले ही सरकार आनन-फानन में नियुक्ति प्रक्रिया का विज्ञापन जारी किया है लेकिन फिर वही होने वाला है जो झारखंड में हमेशा होते आ रहा है। फिर से झारखंड के बेरोजगारों के साथ में धोखा होने वाला है। इसलिए झारखंड के शिक्षित बेरोजगार युवक अब सरकार के झांसे में नहीं आने वाले  है।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *