झारखंड में 60–40 नीति नाय चलतो –छात्र संघ

0 minutes, 1 second Read

झारखंड में प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड सरकार हाईकोर्ट के नियोजन नीति रद्द होने के बाद 2016 के नीति के आधार पर जेएसएससी की परीक्षा लिए जाने का आयोजन है।

जिसमें 60–40 का नियम अपनाया गया है मतलब 60% झारखंडी छात्र और 40% झारखंड राज्य के बाहर के भी छात्र हो सकते हैं। इसी को मध्य नजर रखते हुए झारखंड के छात्र संगठन के द्वारा चेतावनी के लिए 10 मार्च को कुछ नई तैयारी करने का सूचना प्राप्त हो रही है।

Whatsapp Group

10 मार्च को प्राप्त सूचना के अनुसार छात्र संगठन 60–40 नीति नाय चलते को लेकर ट्विटर चलाने का विचार किया जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार झारखंड के मुख्यमंत्री विधानसभा में 13 मार्च को नियोजन नीति के संबंध में 60-40 के संदर्भ में विधानसभा में कुछ वक्तव्य को रखने वाले हैं।

इसी के मध्य नजर झारखंड के छात्र नेता द्वारा सरकार को आगाह करने के लिए 10 मार्च को विरोध हेतु सरकार के खिलाफ विरोध करेंगे। मुख्यमंत्री के विधानसभा में झारखंडी  छात्रों के हिसाब से नहीं बनाए जाने की स्थिति में 15 मार्च या उसके बाद विधानसभा घेरने की तैयारी की योजना बनाई जा रही हैं।

See also  रामगढ़ उपचुनाव: जीत का सिलसिला बरकरार रखने की कोशिश करेगी महागठबंधन 

जैसा कि पकड़ भारत को जानकारी मिली है आंदोलन की अगुवाई सभी छात्र नेता और युवाओं के मसीहा मनोज यादव ,देवेंद्र नाथ महतो,जयराम महतो के देखरेख में होगी। जिसमें झारखंड के 8 छात्र संगठन भरपूर समर्थन प्राप्त होगा।

छात्र नेताओं में देवेंद्र नाथ महतो,जयराम महतो ,गुलाम हुसैन ,संजय मेहता ,अरुण शंकर, योगेश भारती, इमाम शफी  समेत अन्य छात्र नेताओं के साथ साथ झारखंड में जेएसएससी जेपीएससी की तैयारी करा रहे शिक्षक भी इस आंदोलन में बखूबी समर्थन करने की सूचना मिल रही है।

शिक्षक संगठन में स्मृति ऐश्वर्य,  विनय सर, राकेश पांडे,प्रकाश पोद्दार, कुणाल प्रताप सिंह, संजय तिवारी, पवन झा, अनुज अग्रवाल, रोशन सर , राजेश ओझा, विशाल सर, अनिल कुमार,  समेत विभिन्न शिक्षक शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर शिक्षक एवं सभी छोटे बड़े यूट्यूबर छात्र एवं छात्राएं आंदोलन में शिरकत  या समर्थन करेंगे।

See also  रांची में पतंजलि सिविल सर्विसेज का उद्घाटन, वित्त मंत्री भी शामिल

छात्र नेता मनोज यादव सूत्र को बताते हैं कि अगर झारखंड सरकार के यही नीति 60 – 40 वाला लागू करके हले है तब 4 साल से बुद्धू कहीं बनवो हले । 4 साल झारखंड के युवा बेरोजगार विद्यार्थियों के नियोजन नीति नियोजन नीति कह कर समय कहिल बर्बाद कर्लके।  झारखंड के छात्र के  हक अधिकार  डेलवे खातिर वोट मांग गलके।

जब 2016 के ही नीति लागू करें कि हले तब  समय पर ही परीक्षा ले चाही हेल ने।

अगर झारखंडी छात्र के अधिकार नहीं मिलेगा तब हम  फिर से वही कर अबे जे  पहले सरकार के विरोध में कर ले हलिए।  अब हम जेल जाने से ना डरियो।

जैसा की सूचना प्राप्त हो रही है 60-40 के विरोध में राज्य के विभिन्न जिलों में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और आंदोलन करने की तैयारी की जा रही है।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *