Jpsc अभ्यर्थी दिन में मटन बिरयानी शॉप, रात में सिविल सर्विसेज की तैयारी–

author
0 minutes, 4 seconds Read

रांची कहते हैं ना कि अगर एक बार मन में ठान ले तो मंजिल दूर नहीं है। इसी तरह का एक कहानी छात्र की है जो स्टेट सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे हैं।

अक्सर हम ऐसे कई विद्यार्थियों को देखते हैं मन की शिक्षा व्यवस्था में खर्च उठाने के लिए बहुत संघर्ष करने पड़ते हैं।

Whatsapp Group

जो मंजिल का सपना देख लेने के बाद बीच में पढ़ाई छोड़ देते हैं पढ़ाई छोड़ कर अपने सपनों को साकार नहीं करते।

ऐसे ही संघर्षों के सामने हार कर कई बार विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर हो जाते हैं।

पर कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जो अपने दम पर अपनी तकदीर खुद लिखते हैं।

हम बात कर रहे हैं झारखंड की राजधानी रांची के मनमीत तिर्की की, जो सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर मेहनत कर रहे है।

मनमीत तिर्की ने पकड़ भारत के चीफ एडिटर राजेश ओझा से कहा– मेरा सपना सिविल सर्विस परीक्षा पास करने का है। लेकिन घर में परिस्थितियां ऐसी हैं कि पढ़ाई जारी रखना सपने जैसा हो गया था। पिता जी के रिटायरमेंट के बाद कई सारे लोन चुकाने पड़े, जिस वजह से पैसे की भारी तंगी हो गई थी।

See also  कोडरमा बार में नए अधिवक्ताओं का स्वागत समारोह

परंतु दोस्ती हो तो मेरे दोस्त के जैसा मेरे अपने दोस्त की मदद से मैंने एक मटन शॉप खोली अब रात में jpsc की तैयारी करता हूं और सुबह 8:00 से शाम 4:00 बजे तक मटन शॉप में रहता हूं। हालांकि jpsc के पिछले दो attemp में कुछ मार्क्स से प्रीलिम्स नही हो पाया। लेकिन अब मैं अपनी कमियों पर ध्यान दे रहा हूं।

पिछली परीक्षा में क्या कमी रह गई? इस पर मनमीत कहते हैं कि सिलेबस की अच्छी समझ, रिविजन व कंसिस्टेंसी बेहद जरूरी होती है। इन तीनों में कमी रह गई थी। इसकी कई वजहें हैं. घर की माली हालत भी सही नहीं थी। पैसे की तंगी चल रही थी. जिसका असर पढ़ाई पर पड़ा।

मनमीत कहते हैं 2013 में मैंने विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया। इसके बाद एलजी कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव के तौर पर 6 साल तक नौकरी की, पर घर चलाना मुश्किल हो रहा था। घर में दो बड़ी बहनें हैं, जिनकी शादी करनी है। साथ में माता-पिता और सबकी जिम्मेदारी मेरे ऊपर है। इस वजह से मुझे कुछ अपना बिजनेस करने को सोचा मैंने अपने दोस्त मुकुल कच्छप से मदद ली और M.SQUARE मटन शॉप खोला।

See also  चित्रगुप्त पूजा जिला के भिन्न भिन्न जगहों पर खूब धूम धाम से मनाया

मनमीत आगे कहते है हमारे मटन की अच्छी खासी आज बिक्री हो रही है। इसका स्वाद लाजवाब है। इसके पीछे सीक्रेट है ताजा मटन का जो मैं सुबह 6:00 बजे तुपुदाना जाकर अपनी आंखों के सामने छोटे कान वाले मटन खरीदता हूं क्योंकि उसका स्वाद अच्छा होता है।

इसके साथ ही घर में पीसे हुए 25 तरह के मसाले व देसी स्टाइल में दोना पत्तल में खाना परोसता हूं, जिससे खाने का स्वाद और भी बढ़ जाता है. साथ में बाबा राइस अच्छी क्वॉलिटी की रहती है.

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *