सांसद को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाना गलत–संतोष महतो

author
0 minutes, 1 second Read

झारखण्ड पार्टी के संतोष महतो ने प्रेस बयान जारी करके कहा है कि-गिरीडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा प्रेस कोंफ़्रेंस कर रामगढ़ पुलिस प्रशासन से टकराने के लिए आजसु पार्टी तैयार है जैसे बयान देने और रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक के साथ आजसु पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बदतमीज़ी किए जाने की घटना की निंदा की है ।और इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है।

उन्होंने कहा कि एक सांसद द्वारा अमर्यादित बयान देना और पुलिस प्रशासन के साथ साथ न्याय व्यवस्था को चुनौती देना बेहद चिंताजनक है। चुनाव में जीते हुए कुछेक दिन भी नहीं हुए और इस तरीक़े की घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है और क्षेत्र अशांत हुआ है।

Whatsapp Group
See also  रांची- कोडरमा–न्यू गिरिडीह विस्टाडोम कोच इंटरसिटी एक्सप्रेस के परिचालन में होगी देरी–

डीएसपी किशोर रजक जी से मेरी बात हुई है और उन्होंने बताया कि-गोला में आजसुपा के विजय जुलूस के दौरान महिला से छेड़खानी और बदतमीज़ी के ख़िलाफ़ पुलिस ने सागर गोस्वामी को गिरफ़्तार किया है जो कि बिलकुल पुलिसया जाँच और आरोपी के स्वीकारोक्ति के बाद लिया गया निर्णय है।

और इसके ख़िलाफ़ सांसद का प्रेस कोंफ़्रेंस करना और पूरे तंत्र को धमकाना बिलकुल ग़लत है।संतोष महतो ने आगे कहा कि-झारखण्ड पार्टी ऐसे ग़लत बयानी की कड़ी निंदा करता है साथ ही साथ एक संवैधानिक पद पर बैठे सांसद से अपेक्षा करता है कि भविष्य में प्रशासन के ख़िलाफ़ इस तरीक़े की सीधी चुनौती पूर्ण बयान बाज़ी से बचेंगे और पद की मर्यादा क़ायम रखेंगे।

See also  रामगढ़ उपचुनाव ने लिया नया मोड़ बेरोजगार अभ्यर्थी ने दाखिल किया नामांकन, नौजवानों का भरपूर समर्थन

पूर्व में भी रामगढ़ कॉलेज में इंटर की पढ़ाई से सम्बंधित विवाद के बाद चंद्र प्रकाश चौधरी जी लोगों को खुले तौर पर धमकाते दिखे थे।चुनाव में जीत हार लगी रहती है लेकिन जिन उम्मीदों के साथ रामगढ़ की जनता ने सुनीता चौधरी जी को चुना है वो उसपर खरा उतरने की कोशिश करें साथ ही साथ अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को नियंत्रित रखे ताकि क्षेत्र में भय का माहौल न स्थापित हो पाए।आम जनता भयमुक्त परिवेश में जीवन यापन कर सकें।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *