झारखंड के प्रत्येक बच्चो को कामयाब बनाना है – शिक्षक रोशन सिंह

0 minutes, 4 seconds Read

शिक्षक की भूमिका शिक्षार्थियों को प्रेरित करने, प्रेरित करने के साथ-साथ प्रोत्साहित और शिक्षित करने के लिए होता है। शिक्षक की भूमिका हमेशा एक सूत्रधार की होती है तानाशाह की नहीं ।

सूत्रधार शिक्षक की भूमिका होने के नाते अपने छात्र को ज्ञान प्राप्त करने और फिर संगठित करने में सहायता करना होता है। यह  पंक्ति  jharkhand warrior के रोशन सिंह पर पूरा पूरी फिट बैठता है।

Whatsapp Group

रोशन सिंह ने मन में ठान लिया की झारखंड के छात्रों को सरकारी नौकरी में सिलेक्शन करवाना है। मास्टर डिग्री प्राप्त करने के बाद से ही रोशन सिंह ने यूट्यूब चैनल झारखंड वरियर व application पर छात्रों को फ्री में प्रोत्साहित संगठित व शिक्षित कर रहे हैं।  झारखंड वरीयर से पढ़े अभ्यर्थियों ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी में लगभग डेढ़ सौ बच्चों ने  JPSC पीटी की परीक्षा पास किए।

See also  रामगढ़ उपचुनाव: हेमंत सरकार को करारा झटका, 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति बिल वापस

जहां शिक्षा इतनी महंगी हो गई है एप्लीकेशन पर पढ़ाने पर बच्चों से पैसे लिए जाते हैं वहीं झारखंड वरीयर के शिक्षक रोशन सिंह बच्चों को फ्री में उच्च स्तरीय शिक्षा दे रहे हैं। और जागरूक बच्चों को सरकारी नौकरी पाने में मदद कर रहे हैं।

रोशन सिंह अपना प्रचार नहीं करते लेकिन पकड़ भारत की मजबूरी हो गई एक शिक्षक जो बच्चों को फ्री में शिक्षा दे रहे हैं। निस्वार्थ भाव से तो  पकड़ भारत अगर ऐसे शिक्षकों की बात आम जनों तक पहुंचाएगा ही।  अगर ऐसे शिक्षक की बात लोगो को नहीं बताएगा तो  किन मुद्दों की बात करेगा।

See also  झारखंड राज्य में अविलंब शराब पर रोक अत्यावश्यक 

झारखंड वारियर प्लेटफार्म के बारे में  बात करके वैसे लोगो को जानकारी दिया जा रहा है जो शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं पर सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा तो अभ्यर्थी jharkhand warrior से  फ्री से मुफ्त में पढ़कर अपना सपना पूरा कर सकते है।

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *