गुरु नानक देव के जन्मोत्सव को लेकर छठे दिन निकली प्रभात फेरी

0 minutes, 1 second Read

कोडरमा: सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव के 554वें प्रकाशोत्सव पर छठे दिन प्रभातफेरी निकली। प्रभातफेरी के छठे दिन भी बड़ी संख्या में सिख समाज के पुरुष और महिला शामिल हुए. प्रभात फेरी में साध संगत सबद गाते लोग चलते रहे थे। इस दौरान शब्द कीर्तन से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। लोगों में प्रभात फेरी को लेकर काफी उत्साह दिखा। प्रभात फेरी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से निकल कर गुरुद्वारा गुरु नानकपुरा पहुंची, जहां साध संगत का स्वागत किया गया।

See also  JSSC CGL paper leak में चेयरमैन नीरज सिन्हा का हाथ !, पद से दिया इस्तीफा

ज्ञानी कुलदीप सिंह ने शाबद कीर्तन कर संगत को निहाल किया, यहां साध संगत के लिए चाय नाश्ता का प्रबंध किया गया था। प्रभात फेरी गुरु नानक पुरा से निकलकर डॉक्टर गली गुरुद्वारा कलगीधर पहुंची जहां गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लोगों ने साध संगतो का स्वागत किया, ज्ञानी निरंजन सिंह ने शबद कीर्तन कर गुरु साहब के उपदेश बताएं, यहां भी साध संगतो के लिए चाय नाश्ते का प्रबंध किया गया था ,प्रभात फेरी गुरुद्वारा कलगीधर से निकलकर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंची जहां ज्ञानी कुलदीप सिंह ने अरदास कर छठे प्रभात फेरी की निर्विगण समाप्ति की, समाप्ति उपरांत चाय नास्ता की सेवा भी की गई|

Whatsapp Group
See also  खोरठा कवि श्री निवास पानुरी की 103 वीं जयंती धनबाद , लोहारबरव में मनाई गई

Report – रवि छाबड़ा

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *