रांची झारखंड की प्रतिष्ठित संस्थान *उड़ान आईएएस एकेडमी* ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता और सफलता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित *11वीं से 13वीं JPSC 2025 परीक्षा परिणाम में कुल 342* चयनित उम्मीदवारों में से *130+ चयन अकेले उड़ान आईएएस एकेडमी से हुए हैं।ऐसा संस्थान का दावा है।
इन 130+ चयनित छात्रों में से
*👉 54 छात्र कक्षा शिक्षण (ऑनलाइन व ऑफलाइन)* से जुड़े थे,
*👉 जबकि 76 छात्रों ने उड़ान के मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम* से लाभ उठाया।
यह संस्थान की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।
गौरतलब है कि इससे पहले *7वीं से 10वीं JPSC परीक्षाओं में उड़ान ने 34* चयन दिए थे, और इस बार यह *आंकड़ा बढ़कर 130 तक पहुँच गया है।*
*उड़ान आईएएस एकेडमी* ने यह साबित कर दिया है कि समर्पित मार्गदर्शन, अनुभवी शिक्षकों की टीम और सही रणनीति से लक्ष्य तक पहुँचना संभव है।
*संस्थान के निदेशक श्री अरुण कुमार अग्रवाल* ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और टीम उड़ान के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आने वाले बैचों के लिए और भी बेहतर परिणाम देने का संकल्प दोहराया।