उड़ान आईएएस एकेडमी ने रचा इतिहास — 11वीं से 13वीं JPSC 2025 में 130 सफल छात्र

0 minutes, 1 second Read

रांची  झारखंड की प्रतिष्ठित संस्थान *उड़ान आईएएस एकेडमी* ने एक बार फिर अपनी गुणवत्ता और सफलता का परचम लहराया है। हाल ही में घोषित *11वीं से 13वीं JPSC 2025 परीक्षा परिणाम में कुल 342* चयनित उम्मीदवारों में से *130+ चयन अकेले उड़ान आईएएस एकेडमी से हुए हैं।ऐसा संस्थान का दावा है।

इन 130+ चयनित छात्रों में से

Whatsapp Group

*👉 54 छात्र कक्षा शिक्षण (ऑनलाइन व ऑफलाइन)* से जुड़े थे,

*👉 जबकि 76 छात्रों ने उड़ान के मॉक इंटरव्यू प्रोग्राम* से लाभ उठाया।

See also  पेट्रोल पंप में पेट्रोल कम दिए जाने का मामला सही हुआ साबित, जागरूकता से ले पेट्रोल

यह संस्थान की अब तक की सबसे बड़ी सफलता है।

गौरतलब है कि इससे पहले *7वीं से 10वीं JPSC परीक्षाओं में उड़ान ने 34* चयन दिए थे, और इस बार यह *आंकड़ा बढ़कर 130 तक पहुँच गया है।*

*उड़ान आईएएस एकेडमी* ने यह साबित कर दिया है कि समर्पित मार्गदर्शन, अनुभवी शिक्षकों की टीम और सही रणनीति से लक्ष्य तक पहुँचना संभव है।

*संस्थान के निदेशक श्री अरुण कुमार अग्रवाल* ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और टीम उड़ान के प्रयासों की सराहना की। साथ ही आने वाले बैचों के लिए और भी बेहतर परिणाम देने का संकल्प दोहराया।

Share this…
author

Ojha Rajesh Purohit

Senior Journalist

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *