सर्व धर्मं परित्यज्य मॉम एकम सरणम ब्रज

19
0 minutes, 20 seconds Read

सर्व धर्मं परित्यज्य मां एकम सरनाम ब्रज ;

अहम् त्वमेव सर्वपापेभ्यो मोक्षयिष्यामि माँ सुच : !!

Whatsapp Group

श्रीमद गीता का यह स्लोका मनुस्य के बुद्धि और लक्ष्य का निर्णायक है । वास्तव में हम सब जो धर्म को लेकर एक विकृत धरना बनाये हैं , ऐसा है ही नहीं । धर्म का मूल अर्थ हिन्दू , मुस्लिम , सिख, ईसाई नहीं है ; परन्तु जो धारण कर के रखता है वही है धर्म । जिस प्रक्रिया को मानने से मनुस्य “be and become” बचता और बढ़ता है , अपने अस्तित्वा को क्षीण किये बिना वही है धर्म । और इसी अस्तित्वा के मूल में है अपने इष्ट अथवा आराध्य देव के प्रति प्रगाढ़ निष्ठा व भक्ति , चाहें वे श्री राम के रूप में हो , श्री कृष्णा हों , येसु हों , या हज़रात रसूल ही क्यों न हों । बिना इष्ट के धर्म को नहीं समझा जा सकता – ” I am the way , the life , the truth , none can reach the Father but through me , Bible ” . इसलिए प्रत्येक मनुस्य का लक्ष्य है “be concentric” केन्द्रायित हो जाना , अपने गुरु अथवा आदर्श के प्रति । बिना केन्द्रायित हुए धर्म को नहीं समझा जा सकता – ” ज्ञानी योगी सब पीली रहे सब मन की खानी ” .

See also  विश्व ब्रह्मांड के मालिक !!

आज पुरे भारत वर्ष में लोग ज्ञान की अनंत विवेचना करते हैं । बड़े बड़े दार्शनिक समाज को समाधान की तरफ लेने को व्याकुल हैं , इस्पे रिसर्च आर्टिकल भी छापते हैं , लेकिन फिर भी दिन प्रतिदिन हम “chaos एवं anarchy” की तरफ क्यों बढ़ रहे हैं ??

कारन हैं ह्रदय में भक्ति नहीं रहने पर प्राकृत सूक्ष्मरूपी समाधान नहीं मिल सकता । उदहारण तौर पर –

आज अफ़ग़ानिस्तान की जो अवस्था हैं उसको लेकर बहु रिसर्च आर्टिकल्स छपे हैं , कारन को समझने के लिए , परन्तु कोई भी आर्टिकल श्री गीता के इस स्लोका को consider  नहीं करता – ” दोषैरेतैः कुलघ्नानां वर्णसंकरकारकैः , उत्साद्यन्ते जातिधर्माः कुलधर्माश्च शाश्वतः – ” वंस परंपरा को तोड़ने के कारण , अनचाहे संतान की उत्पत्ति होती हैं , जो किसी भी प्रकार के सकारात्मक कार्य को अव्यवस्थित कर देते हैं ” . यह वंस परंपरा हैं वर्णाश्रम धर्म प्रदत्त शिक्षा एवं विवाह संस्कार । दोनों के ही गड़बड़ी अफ़ग़ानिस्तान में तब हुए जब महाभारत के पश्चात , समाज में उच्चा वार्ना क पुरुष युद्ध क्षेत्र में मारे गए . इससे स्तरीय “guardianless” होने पर समाज में प्रतिलोम विवाह ( उच्चा वार्ना की कन्या का , नीचे वार्ना की पुरुष से मेल ) का प्रकोप बढ़ा जिससे वार्ना संकर की उत्त्पत्ति हुई , जो आज अफ़ग़ानिस्तान में “stability” वर्त्तमान समय में नहीं आने दे रहे हैं , युद्ध के लिए लालायित हैं सर्वदा ।

See also  Chhath puja 2022 नहा खाई के साथ आज से छठ शुरू, जानिए छठी मैया के पिता माता पति भाई महत्वपूर्ण तथ्य

अगर भारत वर्ष में भी हम इस आइडियोलॉजी को मानना बंद कर देंगे तब हमारा भविस्य भी वही होगा ।

इसलिए उपयुक्त श्लोक में श्री कृष्णा समझाते हैं – सभी प्रकार के धर्म को त्याग सकते हो – चाहे वह काम का धर्म , क्रोध का धर्म , लोभ का धर्म , मोह का धर्म , मात्सर्य का धर्म , प्रचलित संस्कार का धर्म अथवा मनगढंत संस्कार का धर्म ही क्यों न हो , परन्तु उन्हें नहीं त्यागा जा सकता । उन्हें नहीं त्यागने का अर्थ है शरणापन्न होना , सतनाम मनन करना , सत्संग का आश्रय ग्रहण करना , तभी जाकर प्राकृत बुद्धि और चाख्यो मिल सकती है । !!!

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

19 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *