फिल्म ‘रेड’ में नज़र आएंगे अभिनेता शांतनु भामरे 

0 minutes, 18 seconds Read

थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में नज़र आएंगे अभिनेता शांतनु भामरे


Bollywood News शान से एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ रिलीज होने के बाद अभिनेता शांतनु भामरे इन दिनों सुर्खियों में हैं।

Whatsapp Group

रोमांटिक और सेंसेशनल म्यूजिक वीडियो ‘बेबी दे एक चांस’ के लिये राहुल सूर्यवंशी द्वारा लिखे गए गीत को हृषी (रायसेस्ट्रॉम) ने संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है।

इस म्यूजिक वीडियो के कोरियोग्राफर मानसी मोहोल, सिनेमैटोग्राफर सुनील गायकवाड़, मेकअप आर्टिस्ट अश्विनी काले व हर्षु शिंदे और स्टिल फोटोग्राफर प्रवीण कोल्टे, मयूर गायकवाड़ हैं।

अभिनेता शांतनु भामरे की अतिमहत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट ‘बेबी दे एक चांस’ को वीडियो के अलावा ऑडियो के रूप में भी अलग अलग प्लेटफॉर्म में रिलीज़ किया गया है ।

See also  दुश्मन बन बैठी थी रवीना टंडन अक्षय कुमार और अजय देवगन की वजह से

अलीबाग बीच पर फिल्माई गई इस म्यूजिक वीडियो में अभिनेता शांतनु भामरे (Shantanu Bhamare) के साथ नवोदित माधुरी पवार, अभिलाषा सूर्यवंशी, अश्विनी भागवत, अंजली दलवी, साक्षी काची, सरोज धोड़ी आदि ने भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है।

कला और वाणिज्य के क्षेत्र में एक्टिव रहने वाले शख़्सियत शांतनु भामरे अब बहुत जल्द ही अवंति प्राजक्ता आर्ट्स के बैनर तले निर्मित और बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक अशोक त्यागी द्वारा निर्देशित थ्रिलर फिल्म ‘रेड’ में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नज़र आएंगे।

Starcast of RED

इस फिल्म में कृष्णा अभिषेक, भारत दाभोलकर, पायल घोष, कमलेश सावंत, अभिजीत श्वेतचंद्रा और कंचन भोर की मुख्य भूमिका है।

See also  ग़दर 2 के बाद भी सन्नी देओल ने खुद को किया दिवालिया घोषित

इस फिल्म से अभिनेता शांतनु भामरे को काफी उम्मीद है। फिल्मों में हर तरह की भूमिका निभाने की चाहत रखने वाले अभिनेता शांतनु भामरे हाल ही में पीपिंग टॉम प्रोडक्शंस/क्लिक टीवी इंडिया के बैनर तले बनी दो हिंदी वेब सीरीज़ ‘स्कूटर रिस्टन का’ और ‘फुल मैरिज हाफ मैरिज नो मैरिज’ में काम किया है, दोनों जल्द ही डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होंगी।

साथ ही साथ शांतनु भामरे बॉलीवुड हिंदी फिल्म ‘शक- द डाउट’, ‘न्यूयॉर्क से हरिद्वार’, ‘ब्रेकिंग न्यूज’, ‘भगवा’ और ‘सॉरी मदर में भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आएंगे।

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *