Pathan movie देश में जिहाद हिंदू मुस्लिम को लेकर मामला गरम रहता है । अब यह बिजनेस के लिए भी किया जाने लगा है। सामने में आ रहा है कि पठान मूवी की कॉन्ट्रेवर्सी जानबुझ कर हिंदू संगठन के द्वारा किया गया । इसकी पीछे बहुत बड़ा बिजनेस है
शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए । कमाई के मामले में बात कर तो सारे पठान फिल्में के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ।फिल्मी सितारों के लोग शाहरुख की तारीख करते थकते नहीं है।
सोशल मीडिया की बात करें तो सितारे शाहरुख खान के गुणगान में अपना पोस भरदे हैं ।
पठान मूवी ने 3 दिनों में ही 250 करोड़ से ज्यादा सिर्फ सिनेमा घरों से किया है। Amazon prime ने 200 करोड़ में राइट्स खरीदा है। कुल मिलाकर कहें तो शाहरुख खान सारे फिल्मों की कमाई सेठ मूवी से कर ली है।