पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप,एसपी ने जांच का दिया आदेश

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा। सतगावां थाना के पुलिसकर्मियों पर मारपीट करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि क्षेत्र के बासोडीह बाजार में रविवार की रात्रि 12 बजे सतगावां पुलिस बल ने सदानंद साव, मुन्ना साव, संदिप कुमार गुप्ता, अनीता देवी, कुंती देवी, सुलेखा देवी, अंजू देवी के घर में घुसकर 2 अभियुक्तों की तलाशी के क्रम में अभद्र व्यवहार किया।

पुलिसकर्मियों पर घर में घुसकर महिलाओं से नशे की हालत में न सिर्फ बदतमीजी की बल्कि विक्रम साव और सचिन साव के बारे में पूछताछ के नाम पर अभद्र व्यवहार, गाली गलौज के साथ दरवाजा तोड़कर घर भी क्षतिग्रस्त किया।

Whatsapp Group
See also  प्रेमी ने प्रेमिका के लिए फांसी लगाया, बाल बाल बचा

पुलिस के व्यवहार से घर के लोग घबराए हुए हैं, पुलिसकर्मियों पर जाति सूचक शब्दों के साथ अपशब्द करने का भी आरोप लगा है। पीड़ित सदानन्द साव ने इस संबंध में कहा कि मेरे साथ सतगावां पुलिस ने मारपीट भी किया है।

एसपी ने मामले की जांच का दिया आदेश

इधर इस मामले से भयभीत व आक्रोशित ग्रामीणों ने इसकी लिखित सूचना कोडरमा एसपी, डीआईजी व मुख्यमंत्री को देकर घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की है।

अविलंब कारवाई नहीं करने पर सड़क जाम व धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही है। आरोप है कि एफआईआर दर्ज कर नाम काटने के नाम पर पुलिस के दलाल जनता को डरा धमकाकर नाम कटाने, दफा हटाने के नाम पर अवैध असूली कर रहे हैं।

See also  झारखंड शिक्षक भर्ती मामला सुप्रीम कोर्ट कोर्ट पहुंचा, लिया गया अहम फैसला

इधर इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर घटना की जानकारी लेने पहुंचे इंस्पेक्टर सिया राम पासवान ने घटना स्थल पर सोमवार को पहुंचकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वे अपनी रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपेंगे।

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *