उपायुक्त को आवेदन देकर अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू राकेश राय के द्वारा बदसुलूकी करने एवं काम करने की एवज में रकम की मांग

0 minutes, 0 seconds Read

कोडरमा जयनगर पश्चिमी पंचायत इरगोबाद वार्ड नं 14 वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नेजाम अंसारी ने उपायुक्त कोडरमा को आवेदन देकर जयनगर अंचल कार्यालय में कार्यरत बड़ा बाबू राकेश राय पर आरोप लगाया.

आवेदन में क्या रूप लगाए

Whatsapp Group

कहा जब मैं अपने जमीन मौजा इरगोबाद, खाता नंबर 19 प्लॉट नंबर 226 पंजी 2 का प्रमाणित प्रतिलिपि मांगने गया था जिसके लिए मैं नकल का फार्म 30 भरकर बड़ा बाबू को दे रहा था बड़ा बाबू राकेश राय ने कहा केवल फार्म भरकर आप दे रहे हैं।

See also  गिरिडीह रांची वाया कोडरमा इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत 12 सितम्बर से

इसके साथ कुछ बढ़ाइए मैंने पूछा कि कुछ और क्या देना पड़ेगा। इस पर वह नकल लेने के लिए ₹2000 भी देना होगा नहीं तो नकल नहीं मिलेगा।
जब मैं रुपैया देने से मना किया जब मैं उनके टेबल पर फॉर्म रखा तो मेरे साथ भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे तथा मेरे फार्म को फाड़ दिया।

और उन्होंने अभद्र व्यवहार करते हुए कहा कि मेरे कार्यालय से निकल जाओ नहीं तो धक्का मारकर निकाल देंगे ।
मैं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि हूं पूर्व में भी जनता के किसी दूसरे कार्य के लिए उनके पास गया था तब भी उनके द्वारा रुपए की मांग की गई थी।

See also  अभ्यर्थियों से सरकार डरी, रोजगार नहीं, मौलिक अधिकार भी नहीं

उनहोंने आवेदन में आगे लिखा बड़ा बाबू के द्वारा रुपयों की मांग काम के एवज में बार बार रूपये का मांग किया जाता है।
जिससे क्षेत्र की जनता परेशान है उन्होंने उपायुक्त अपने स्तर से जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है !

Share this…

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *