झारखण्ड जिला जज भर्ती 2022 मामले में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंको में हेर-फेर की आशंका का आरोप, एक याची सुशील कुमार पाण्डेय ने सरकार को विस्तृत ई-मेल लिखकर मामले की जांच एक जांच आयोग बनाकर या सीबीआई से कराने की की मांग किया है।
आपको बताते चले कि झारखण्ड में जिला जज भर्ती मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन रिट पेटिशन (सिविल) नं. 753/2023 है। झारखण्ड हाई कोर्ट की तरफ से हलफनामा दाखिल कर 63 कैंडिडेट्स के मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंक बताये जाने के बाद एक याची सुशील कुमार पाण्डेय ने झारखण्ड हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को ई-मेल के माध्यम से मुख्य परीक्षा में सफल सभी कैंडिडेट्स की उत्तर-पुस्तिकाओं को सुरक्षित और संरक्षित रखने का निवेदन किया है।
साथ ही एक विस्तृत ई-मेल के माध्यम से जिला जज भर्ती के मामले में मुख्य परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं में एग्जामिनर द्वारा दिए गए उनको और इंटरव्यू के अंको में गंभीर तरीके से हेर-फेर की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की सही जांच कराकर केवल योग्य कैंडिडेट्स के चयन को सुनिश्चित करने हेतु एक जांच आयोग गठित कर या सीबीआई से मामले की जांच कराने का आग्रह किया है।