JSSC और आयोजित एक और परीक्षा में हुआ गड़बड़ी, खामियाजा अभ्यर्थियों को

0 minutes, 1 second Read

JSSC NEWS: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही जेएसएससी ने की, लेकिन उसका खामियाजा अब अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ेगा। जेएसएससी ने 27 से 29 नवंबर 2023 तक झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा ली थी। हजारों अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।  इसमें कुछ ऐसे भी अभ्यर्थी थे, जिन्होंने तीनों दिन परीक्षा दी। दरअसल कई अभ्यर्थियों ने एक पद के लिए कई बार आवेदन कर दिया था। उधर, जेएसएससी की लापरवाही से ऐसे अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड कई बार जारी हो गया था।

अभ्यर्थियों को कुछ समझ में नहीं आया और उन्होंने एडमिट कार्ड में लिखी तारीख पर एक्जाम दे दिया। बाद में जेएसएससी को इसकी जानकारी मिली, तो उसने 310 अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द कर दिया।

Whatsapp Group
See also  JSSC Recruitment 900 से अधिक पद के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, संपूर्ण जानकारी पढ़े

अंतिम आवेदन को आयोग ने माना है वैध

जेएसएससी ने औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विज्ञापन निकाला था। 10 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक आवेदकों से ऑनलाइन आवेदन लिये गये थे। इसके बाद 27, 28 और 29 नवंबर को विभिन्न पालियों में परीक्षा ली गई थी। जेएसएससी ने आवेदन रद्द करने के लिए निकाली गई नोटिस में बताया है कि 310 अभ्यर्थियों ने एक ही पद के लिए कई बार आवेदन दिया था।

ये लोग परीक्षा में भी शामिल हुए थे। ऐसे आवेदकों के सबसे अंतिम में किये गये आवेदन को वैध मानते हुए उनके पहले के किये गये सभी आवेदनों के रजिस्ट्रेशन को रद्द किया जाता है।

See also  झारखंड वन संरक्षक JRF , JPF कुशल श्रमिक और अकुशल श्रमिक भर्ती को लेकर सूचना जारी

दोबारा ऐसी गलती न दोहराए जेएसएससी: नीलकमल

एग्जाम देने वाले अभ्यर्थी नीलकमल ने बतलाया कि जेएसएससी द्वारा लिए गए औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा में एक ही अभ्यर्थी के कई बार परीक्षा में शामिल होने के मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग से शिकायत की थी। इसपर संज्ञान लेते हुए आयोग ने 310 अभ्यर्थियों के एक से अधिक आवेदन को रद्द कर दिया साथ ही आंसर की भी जारी की गयी है। उन्होंने कहा कि हमलोग इतनी बड़ी लापरवाही को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने आयोग से आग्रह किया है कि ऐसी गलतियों को वह दोबारा ना दोहराये।

Share this…
Whatsapp Group

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *